Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का जायजा लिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 07:41 PM (IST)

    डिविजनल रेलवे मैजनर (डीआरएम) डिपी गर्ग और एडीआरएम अनुपम ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का जायजा लिया

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : डिविजनल रेलवे मैजनर (डीआरएम) डिपी गर्ग और एडीआरएम अनुपम व उनकी टीम के सदस्यों ने बुधवार को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। टीम ने यहां की यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। यहां बृहस्पतिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निरीक्षण के कार्यक्रम के चलते डीआरएम ने दौरा किया। अधिकारी स्टेशन पर सुविधाएं देखकर काफी संतुष्ट दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 अगस्त को ग्रेटर फरीदाबाद के अमृता अस्पताल का उद्घाटन करना है। इसके चलते बृहस्पतिवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का अस्पताल का संभावित निरीक्षण हो सकता है। बताया जा रहा है कि वे ईएमयू से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर वह यात्री सुविधाओं का भी जायजा ले सकते हैं। इसके चलते बुधवार को डीआरएम डिपी गर्ग, एडीआरएम अनुपम, डीईएन सुमन व अन्य अधिकारी बुधवार शाम फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। टीम ने प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म कई जगह से समतल नहीं मिले। शौचालय साफ सुथरे नहीं मिले, लेकिन स्टेशन परिसर में साफ-सफाई दिखी। वेटिग रूम भी ठीक मिला। पूछताछ केंद्र पर भी कर्मचारी मिले, जो सही ड्यूटी देते मिले। टिकट विडो पर भी कर्मचारी बेहतर ढंग से काम करते हुए मिले। डीआरएम ने स्टेशन परिसर में जहां तहां खड़े वाहनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि दोपहिया वाहनों की पार्किंग है, लेकिन फोर व्हीलर पार्किंग की सुविधा न होने पर कर्मचारी अपनी कारों को इधर उधर खड़ा कर देते हैं। डीआरएम ने व्यवस्थित ढंग से वाहनों को खड़ा करने के निर्देश दिए।