Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आध्या, लक्ष्य और कार्तिक ने जीती ड्राइंग प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 Apr 2018 08:06 PM (IST)

    जासं, फरीदाबाद : पृथ्वी दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण द्वारा अर्थ डे के अवसर पर आयोजित चित्र

    आध्या, लक्ष्य और कार्तिक ने जीती ड्राइंग प्रतियोगिता

    जासं, फरीदाबाद : पृथ्वी दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण द्वारा अर्थ डे के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से पृथ्वी को बचाने के कई रचनात्मक तरीके सुझाए और लोगों तक 'गो ग्रीन' का संदेश पहुंचा। हम वयस्कों को इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनसे सीखना चाहिए कि हमारी धरती मां को कैसे बचाएं। मासूमियत भरी इन चित्रकलाओं को देख हमें सोचना चाहिए कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए क्या पीछे छोड़ कर जा रहे हैं, हमें आने वाली पीढ़ी कैसे याद करेगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बांटा गया था। पहली श्रेणी कक्षा एक से पांचवी की थी, जिसकी विजेता रायन इंटरनेशनल स्कूल की सात वर्षीय छात्रा आध्या गुप्ता रही। छठी से नवीं कक्षा की दूसरी श्रेणी में मॉडर्न विद्या निकेतन अरावली हिल्स की सातवीं में पढ़ने वाले लक्ष्य सक्सेना अव्वल रहे। वहीं 10वीं से 12वीं कक्षा की तीसरी श्रेणी में सेक्टर सात स्थित सेंट जोन्स स्कूल के 15 वर्षीय कार्तिक कुकरेजा ने पहला स्थान ग्रहण किया। इन सभी की चित्रकलाओं से हमें अपनी धरती मां को बचाने का संदेश मिलता है।

    प्रतियोगिता में एमवीएन स्कूल से 12वीं कक्षा की साक्षी शर्मा, गीता बाल निकेतन सीनियर स्कूल से चार वर्षीय काव्या शर्मा, केंद्रीय विद्यालय से आठ वर्षीय ²ष्टी, बल्लभगढ़ स्थित रावल पब्लिक स्कूल से तीसरी कक्षा की दिव्यांका व कक्षा छठी के डैरेन भारद्वाज, सेक्टर-15 के विद्या मंदिर स्कूल से दूसरी कक्षा की हनिशका, सेंट थोमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हिमांशी गुप्ता, जोन एफ केनेडी स्कूल से 11 वर्षीय अर्जुन कश्यप, डीएवी स्कूल से छठी कक्षा की भूमि राघव और रायन इंटरनेशनल स्कूल से 12 वर्षीय वैभव गुप्ता ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।