Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांख्यिकी की 22 परिभाषाओं का सस्वर पाठन कर डा.अर्चना ने बनाया रिकार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2020 05:13 AM (IST)

    डीएवी शताब्दी कालेज के वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डा. अर्चना भाटिया ने एक और रिकार्ड बनाया है।

    सांख्यिकी की 22 परिभाषाओं का सस्वर पाठन कर डा.अर्चना ने बनाया रिकार्ड

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : डीएवी शताब्दी कालेज के वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डा. अर्चना भाटिया ने एक मिनट में सांख्यिकी की 22 परिभाषाओं का सस्वर पाठन उनके लेखकों के नाम के साथ करके एक और रिकार्ड बनाया है। डा.अर्चना भाटिया का यह इस तरह का छठा रिकार्ड है। इससे पहले वो पांच बार अपना नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज करा चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल रिका‌र्ड्स एवं रिसर्च फाउंडेशन की ओर से आनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश के 700 लोग जुड़े। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के उपायुक्त रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डा.सुमन सिंह मौजूद थे, इंटिग्रेटिड एसोसिएशन आफ मीडियम एवं स्माल के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव चावला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

    ग्लोबल रिका‌र्ड्स एवं रिसर्च फाउंडेशन की ओर से वुमन रिका‌र्ड्स के लिए 18 परिभाषाएं एवं ग्लोबल रिका‌र्ड्स के लिए 21 परिभाषाओं का मापदंड निर्धारित किया गया था और इसके लिए तीन प्रयास निर्धारित थे, पर डा.अर्चना भाटिया ने दोनों आंखें बंद करके 22 परिभाषाओं का वर्णन सिर्फ एक ही प्रयास में करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। निर्णायक डा. सुमन सिंह ने डा. अर्चना भाटिया के प्रयास का मूल्यांकन किया और अंतिम स्वीकृति प्रदान की। डा.अर्चना भाटिया 32 वर्षों से शिक्षण कार्य से जुड़े रहने के साथ ही नारी सशक्तीकरण और अनेक सामाजिक कार्यों में भी योगदान करती हैं। वह स्वयं नारी सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों पर समाज में चेतना जागरूक करने के उद्देश्य से नारी उत्थान शिक्षण से सशक्तीकरण नामक एनजीओ का संचालन कर रहीं हैं। अपनी संस्था की ओर से 24 बच्चों को स्कालरशिप प्रदान की है। कार्यक्रम एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें डीएवी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के प्राचार्य डा.संजीव शर्मा, डा.सविता भगत, डा.विजयवंती, डा.मीनाक्षी, वंदना, राजश्री, रितू, प्रमोद कुमार, नीति नागर, डा.प्रिया कपूर ने मुख्य रूप ने सहयोग किया।