Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी ने जीता मानव रचना कारपोरेट क्रिकेट चैलेंज टूर्नामेंट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 07:57 PM (IST)

    15वें मानव रचना कारपोरेट क्रिकेट चैलेंज का खिताब मारुति सुजुकी ने अपने नाम किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मारुति सुजुकी ने जीता मानव रचना कारपोरेट क्रिकेट चैलेंज टूर्नामेंट

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : 15वें मानव रचना कारपोरेट क्रिकेट चैलेंज का खिताब मारुति सुजुकी टीम गुरुग्राम की टीम ने एक बार फिर अपने नाम किया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मारुति सुजुकी ने एडिडास को छह विकेट से हराया। यह ऐसा चौथा अवसर है, जब मारुति सुजुकी ने यह ट्राफी अपने नाम की हो। छह चौकों व नौ छक्कों से युक्त 94 रन की शानदार पारी खेलने वाले गौरव सैनी मारुति सुजुकी की जीत के नायक बने। इस पारी के लिए उन्हें मैन आफ द मैच भी आंका गया। विजेता व उपविजेता टीमों को भारतीय क्रिकेट टीम चयन समिति के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा व मानव रचना संस्थान के अध्यक्ष डा.प्रशांत भल्ला ने पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार वितरण समारोह का बेहतरीन संचालन पूर्व रणजी क्रिकेटर, गायक और कमेंट्रेटर पदमजीत शेरावत ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानव रचना यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच का शुभारंभ एमआर संस्थान के ट्रस्टी डा.एमएम कथूरिया ने किया। एडिडास की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। योगेश राणा व भूपेश ने 77-77 रन बनाए। मारुति सुजुकी की ओर से मनोज ने तीन, अश्वनी ने दो, गगन व रोहित ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मारुति सुजुकी की टीम ने 17.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। गौरव सैनी की 94 रनों की पारी के अलावा, अंकित मैनी ने 55 और गगन ने 28 रन बनाए। एडिडास की ओर से योगेश राणा, अमूल्य और जितेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। इस अवसर पर एमआरईआइ के महानिदेशक डा.एनसी वधवा, वाइस चांसलर डा.संजय श्रीवास्तव, सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल आरके आनंद, खेल निदेशक सरकार तलवाड़, प्रो.वाइस चांसलर जीएल खन्ना ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। फेयर प्ले की ट्राफी जेसीबी को दी गई। योगेश राणा को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट, गौरव सैनी को मैन आफ द मैच और मैन आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। हिमांशु वशिष्ठ को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व गगन मल्होत्रा को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दिया गया।

    इस अवसर पर स्कूल निदेशक संयोगिता शर्मा, डीन डा.प्रदीप कुमार, संगीता बांगा और डीएस सेंगर विशेष रूप से मौजूद थे।