Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वशिष्ठ सदन और एयर इंडिया ने जीते मुकाबले

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Aug 2019 06:40 AM (IST)

    सातवें रविदर फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में वशिष्ठ विद्या सदन ने अमिगोस क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से जबकि दूसरे मुकाबले में एयर इंडिया ने मलिक स ...और पढ़ें

    Hero Image
    वशिष्ठ सदन और एयर इंडिया ने जीते मुकाबले

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सातवें रविदर फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में वशिष्ठ विद्या सदन ने अमिगोस क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से, जबकि दूसरे मुकाबले में एयर इंडिया ने मलिक स्पो‌र्ट्स क्लब को आठ विकेट से हराया। दोनों मुकाबले पाली स्थित रविद्र फागना क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेला गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वशिष्ठ विद्या सदन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अमिगोस क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। समीर चौधरी ने तीन छक्के लगाकर 60 और राहुल रेढ़ू ने पांच छक्के लगाकर 40 रन बनाए। वशिष्ठ विद्या सदन क्रिकेट क्लब की ओर से अचल सिगला, कपिल राजपूत ने दो-दो और चंद्रपाल सैनी, विनीत शर्मा और आकाश अंतिल ने एक-एक विकेट ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए वशिष्ठ विद्या सदन क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.1 ओवर में सात विकेट नुकसान पर 162 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। आजम खान ने 50 और आकाश अंतिल ने 40 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने चार-चार छक्के लगाए। अमिगोस क्रिकेट अकादमी की ओर से सचिन राठी ने चार, राहुल रेढ़ू ने दो विकेट ली। आजाम खान और सचिन राठी को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

    मलिक स्पो‌र्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। यशपाल डागर ने दो छक्के लगाकर 54 और रवि तेवतिया ने 22 रन बनाए। एयर इंडिया की ओर से सागर सहरावत, ललित यादव ने दो-दो और यशजीत बल्हारा, गौरव कुमार और प्रिस यादव ने एक-एक विकेट ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए एयर इंडिया की टीम ने 14.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। ललित ने 54 और राजेश शर्मा ने चार छक्कों की बदौलत 52 रन बनाए। मलिक स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से दीपक शर्मा व सुनील डागर ने एक-एक विकेट ली। ललित यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।