खेड़ीपुल से आरपीएस चौक तक फोर लेन सड़क का निर्माण शुरू
ग्रेटर फरीदाबाद को बाईपास रोड से बेहतर कनेक्टिविटी देने के तहत सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद को बाईपास रोड से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए खेड़ी पुल से जसाना की तरफ जाने वाली सड़क को फोर लेन करने का काम शुरू हो गया है। भारत कालोनी के आगे तक सड़क के लगभग दो किलोमीटर हिस्से को फोर लेन बनाने के लिए इसकी खोदाई शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से आरपीएस चौक तक सड़क को सात करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। दोनों ओर नाले भी बनेंगे। छह से आठ महीने में काम पूरा करने का दावा किया गया है।
फिलहाल खेड़ी पुल से जसाना की तरफ जाने वाली फिलहाल दो लेन की सड़क है। दोनों ओर दुकानें हैं। अतिक्रमण की वजह से मार्ग और संकरा हो जाता है। इस सड़क की हालत भी खराब हो चुकी है। स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता की सिफारिश पर इसे चार लेन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। सड़क के बीच में डिवाइडर बनेगा। दोनों ओर दो-दो लेन होगी। करीब दो किलोमीटर के बाद मंझावली पुल तक सड़क भी 10 मीटर चौड़ी बनेगी। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ प्रकाश लाल के अनुसार इसका 99 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। इसी सप्ताह में टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। यह सड़क मंझावली पुल परियोजना के तहत बनाई जा रही है, ताकि शहर से मंझावली पुल तक हजारों वाहन चालकों का आवागमन सुगम हो सके। ग्रेफवासियों को मिलेगी राहत
खेड़ीपुल से दो किलोमीटर आगे सड़क फोर लेन बनने से ग्रेटर फरीदाबाद में विकसित होने वाले सेक्टरों व सोसायटी में रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी। खेड़ी पुल से शुरू होकर भारत कालोनी के आगे तक सड़क को फोर लेन किया जाना है। खेड़ी पुल को पहले से ही सिक्स लेन किया जा चुका है। बता दें पुल कनेक्टिविटी के लिए कुल 24 किलोमीटर लंबी परियोजना पर काम हो रहा है। इसके तहत 19 किलोमीटर सड़क हरियाणा व 5 किलोमीटर सड़क उत्तर प्रदेश में बनाई जानी हैं। मंझावली गांव में यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा चार लेन पुल बनाया जा रहा है। पुल के लिए पहले ही जमीन खरीदी जा चुकी है। पुल निर्माण के बाद ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद की दूरी 15 से 20 मिनट की रह जाएगी। यहां पहले से बनी हुई जर्जर सड़क को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। 10 दिन में तोड़ा गया सारा मलबा साफ कर दिया जाएगा। इसके बाद सड़क का आधार तैयार किया जाएगा।
-प्रदीप संधू, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग। सरकार बेहतर कनेक्टिविटी के प्रयास कर रही है। इसी के तहत खेड़ीपुल को छह लेन किया जा चुका है। अब फोर लेन सड़क बनने से लाखों लोगों को लाभ होगा। यह काम जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को कहा है।
-नरेंद्र गुप्ता, विधायक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।