Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संशोधित:: एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल ¨जदल सहित पांच गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Apr 2018 08:21 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: रियल एस्टेट, सिनेमा, फाइनेंस, हेल्थकेयर, माइ¨नग व ज्वैलरी कारो

    संशोधित:: एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल ¨जदल सहित पांच गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : रियल एस्टेट, सिनेमा, फाइनेंस, हेल्थकेयर, माइ¨नग व ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी एसआरएस ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन अनिल जिंदल को उनके चार कारोबारी साथियों बिशन बंसल, नानक चंद तायल, विनोद मामा और देवेंद्र अधाना सहित पांच लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के महिपालपुर में आमरा होटल से गिरफ्तार कर लिया। सभी पर रियल एस्टेट कारोबार में फ्लैट देने, मोटे मुनाफे व ब्याज का लालच देकर निवेशकों के सैकड़ों करोड़ रुपये डकारने का आरोप है। पुलिस की आर्थिक अपराध जांच शाखा ने आरोपितों को न्यायिक दंडाधिकारी पल्लवी ओझा की अदालत में पेश किया जहां से कोर्ट ने तीन घंटे की लंबी बहस के बाद सभी आरोपितों को एक दिन की न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपितों की 10 दिन की रिमांड मांगी है। शुक्रवार को उन्हें सेशन अदालत में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों के खिलाफ 4 मार्च को सेक्टर-31 थाने में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट ऑफ डिपोजिटर्स एक्ट-2013 की धाराओं के तहत 22 मुकदमे दर्ज हुए थे। इसके बाद पुलिस ने अनिल जिंदल के सेक्टर-15 स्थित घर, सेक्टर-31 स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रिकॉर्ड जब्त किया था। तभी से आरोपितों की तलाश जारी थी। उप पुलिस आयुक्त फरीदाबाद विक्रम कपूर के अनुसार अभी यह बताना मुश्किल है कि आरोपितों ने लोगों का कुल कितना पैसा हजम किया है। जांच के बाद ही धनराशि स्पष्ट होगी। कई राज्यों में है एसआरएस ग्रुप का कारोबार

    एसआरएस ग्रुप का कारोबार दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान तक फैला हुआ है। अनिल जिंदल व उसके साथियों पर आरोप है कि उसने बड़ी संख्या में लोगों को रियल एस्टेट में मोटे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये निवेश कराए, बाद में न रुपया वापस किया न ही फ्लैट या दुकान दी गई। बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जिन्हें हर माह मोटे ब्याज का लालच देकर निवेश कराया गया और बाद में मूल रकम भी वापस नहीं की। आरोपितों के खिलाफ मार्च महीने में एसआरएस पीड़ित मंच ने 65 शिकायतें दी थीं। जिनमें से 22 मामलों में मुकदमे दर्ज हुए। अब दोबारा सौ से अधिक शिकायतें पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच चुकी हैं।

    --------------

    गत माह आठ तारीख को अनिल ¨जदल के आवास पर जो छापे पड़े थे, उस दौरान जब्त किए गए कागजात प्रवर्तन निदेशालय व आयकर विभाग उपलब्ध कराए गए हैं। मामले की जांच को आगे बढ़ाने की सोच के साथ दोनों विभागों की भी मदद ली जाएगी, ताकि बारीकी से जांच हो और अधिक से अधिक सबूत जुटाए जा सकें।

    -विक्रम कपूर, पुलिस उपायुक्त फरीदाबाद

    -----------------

    पीयूष ग्रुप के निदेशक भी गिरफ्तार हुए: बृहस्पतिवार को फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ रियल एस्टेट कंपनी पीयूष ग्रुप के निदेशक राकेश और विनोद को भी गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ दिल्ली में उपभोक्ता अदालत में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। उनके खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। आरोपितों को फिलहाल दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है। दोनों के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज है। फरीदाबाद पुलिस अब उन्हें दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।

    -------