Bulldozer Action से चारों तरफ मचा हड़कंप, HSVP ने 20 अवैध मकानों को किया ध्वस्त
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने बल्लभगढ़ की सेक्टर-तीन शिव कॉलोनी में 20 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। ये निर्माण एचएसवीपी की भूमि पर बने थे, जिनमें मीट की दुकानें, बैंड बाजे की दुकानें और कार्यालय शामिल थे। तोड़फोड़ के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था और तिगांव रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इससे पहले भी यहां अवैध निर्माण तोड़े गए थे, जिसके विरोध में स्थानीय लोग अभी भी धरने पर बैठे हैं।
-1751033633103.webp)
सेक्टर-तीन के सामने शिव कालोनी में एचएसवीपी के दस्ता की अर्थमूवर अवैध निर्माणों को तोड़ती हुई। जागरण
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के दस्ता ने सेक्टर-तीन शिव कॉलोनी में 20 अवैध निर्माणों की तोड़फोड़ की। दस्ते का नेतृत्व विभाग के उपमंडल अधिकारी कमल नागर कर रहे थे। वह ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट थे।
तोड़फोड़ के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। शिव कॉलोनी एचएसवीपी की भूमि पर बसी हुई है। यहां पर कुछ अवैध निर्माणों को विभाग का दस्ता पहले भी तोड़ चुका है। पहले तोड़े गए निर्माणों को लेकर स्थानीय लोग अभी तक धरने पर बैठे हुए हैं।
इन लोगों की अभी तक सरकार के स्तर पर कोई सुनवाई नहीं की गई। यहां पर जिन लोगों ने अवैध निर्माण बनाए हैं और वह दुकान खोल कर मीट बेचने का भी धंधा करते थे। तिगांव रोड पर भीकम कॉलोनी और शिव कालोनी में आमने-सामने मीट बेचने की दुकान खुली हुई थी।
कुछ लोगों ने यहां पर बैंड बाजों की दुकान और कार्यालय बनाए हुए हैं। इस तरह की व्यवसायिक गतिविधियों को देखते हुए एचएसवीपी ने कालोनी को तोड़ने के लिए एक बार फिर से शुक्रवार को दस्ता भेज दिया।
दस्ते ने अर्थमूवर की मदद से 20 अवैध निर्माणों को तोड़ा। इस दौरान तिगांव रोड पर आवागमन भी प्रभावित हुआ। उमस भरी गर्मी में लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।