Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्दनाक: 14वीं मंजिल से गिरे रिटायर्ड बैंक मैनेजर, सिर धड़ से हुआ अलग; खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग

    फरीदाबाद की सवाना सोसाइटी में 14वीं मंजिल से गिरकर एक बुजुर्ग कुलवंत सिंह की मौत हो गई। वह बालकनी में पौधों को पानी दे रहे थे तभी उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

    By Deepak Kumar Pandey Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:42 AM (IST)
    Hero Image

    दीपक पांडेय, फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद की सवाना सोसायटी में 14वी मंजिल पर बने स्काईवाक से गिरकर सेवानिवृत बैंक मैनेजर की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग स्काईवाक में किनारे पर रखे हुए गमलों में पानी डालने के लिए जा रहे थे। उसी समय स्लैब नीचे से टूट गई। गिरते समय बुजुर्ग पहली मंजिल पर बने स्काईवाक के दोनों साइड में लगी ग्रिल से भी टकराए। जिससे उनकी गर्दन और हाथ कटकर अलग हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीपी पुलिस के अनुसार, स्वजन की ओर से अभी कोई मामले में शिकायत नहीं आई है। हालांकि, सोसायटी के लोगों का कहना है कि सोसायटी में बने सभी स्काईवाक पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। इसको लेकर एक सप्ताह पहले ही आरडब्ल्यूए को शिकायत दी गई थी।

    एसबीआई बैंक से सेवानिवृत कुलवंत सिंह सेक्टर-86 सावाना सोसायटी के टी-आठ टावर में फ्लैट नंबर 1407 मे रहते थे। कुलवंत के साथ उनका बेटा हर्ष और पत्नी आशा भी रहती है। उनके सामने ही उनके रिश्तेदार सुनील कपूर का फ्लैट है। सुनील कपूर के अनुसार, कुलवंत सिंह ने एग्रीकल्चर से डिप्लोमा किया हुआ था। इसलिए उनको पौधों से लगाव था। वह प्रतिदिन स्काईवाक में रखे छोटे गमलों में पानी देते थे।

    मंगलवार सुबह आठ बजे भी वह पानी देने के लिए टी-आठ टावर से टी-सात की तरफ गए। टी-सात के पास जाते ही स्काईवाक में लगी हुए स्लैब निकल गई। जिससे वह नीचे गिर गए। नीचे गिरते समय वह पहली मंजिल पर बने हुए स्काईवाक की ग्रिल पर टकरा गए। यह ग्रिल भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। पहली मंजिल पर बनी स्काईवाक में तो सभी स्लैब निकल चुके हैं। केवल दोनों तरफ की ग्रिल ही बची है।

    बताया गया कि ग्रिल घिस इतनी धारदार हो गई कि उनकी गर्दन और हाथ वहां पर टकराने से कट गए। सोसायटी के गार्ड ने घटना की जानकारी हर्ष को दी। दर्दनाक हादसे को देखकर स्वजन की भी चीख निकल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बीपीटीपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवाया।

    आरडब्ल्यूए को कई बार दी जा चुकी है शिकायत

    स्वजन के अनुसार, आडब्ल्यूए को जर्जर स्काईवाक को ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत दी जा चुकी है। सोसायटी निवासी विनोद के अनुसार स्काईवाक को आपात स्थिति में जान बचाने के लिए बनाया गया था। लेकिन अब यही मौत का कारण बन रही है। केवल 14वीं मंजिल पर बने स्काईवाक में स्लैब बची हुई थी। बाकी सभी टावर में स्लैब भी गिर चुकी है। सवाना सोसायटी में कुल ढाई हजार फ्लैट है। जिसमें 10 हजार परिवार रहते हैं।

    बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार के अनुसार, स्वजन की ओर से कोई शिकायत आरडब्ल्यूए के खिलाफ अभी तक नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।को यूपी के सुलतानपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया था।