फरीदाबाद में प्रदूषण विभाग एक्शन में, बिना एनओसी चल रही अवैध फैक्ट्री पर की कार्रवाई
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने फरीदाबाद के सेक्टर चार में बिना एनओसी के चल रही एक फैक्ट्री पर कार्रवाई की। सूचना मिलने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के साथ फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। फैक्ट्री मालिक मनोज कुमार बिजली उपकरण बनाते हुए पाए गए, जिनके पास अनुमति नहीं थी। फैक्ट्री को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की। दस्ता के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सेक्टर चार में एक फैक्ट्री है। इसने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी नहीं ली गई है। अंदर नियमों की अनदेखी की जा रही है। जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है।
सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उज्जवल को साथ लिया और मौके पर औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर फैक्ट्री के मालिक मनोज कुमार मिले। यहां बिजली उपकरण बनाने का कार्य किया जा रहा था।
इसके पास बोर्ड की अनुमति नहीं थी। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमिताओं के संबंध में उज्जवल द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई व नियमानुसार क्लोजर की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।