विविध गतिविधियां
एफडीआइ से मझले दुकानदारों को खतरा : कत्याल
फोटो-एफआरडी 2 डी में है।
कैप्शन-पलवल में मीनार गेट पर इनेलो के कार्यकर्ता भारत बंद के दौरान प्रदर्शन करते हुए।
वसं, पलवल : पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल ने एफडीआइ को देश के छोटे दुकानदारों के लिए बड़ा खतरा बताया है। कत्याल बृहस्पतिवार को भारत बंद के तहत पलवल के मीनार गेट पर आयोजित इनेलो के विरोध प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों को संबोधित कर रहे थे। कत्याल ने कहा कि 16वीं शताब्दी में एक ईस्ट इंडिया कंपनी हिंदुस्तान में व्यापार के इरादे से आई थी और पूरे देश को अपना गुलाम बना लिया और अब कांग्रेस सरकार कई विदेशी कंपनियों को भारत में व्यापार के लिए आमंत्रित कर रही है। विधायक सुभाष चौधरी व जिला अध्यक्ष तुहीराम भारद्वाज ने कहा कि डीजल के दामों में पांच रुपये की भारी बढ़ोतरी से महंगाई और बढ़ेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामरतन, किरण सिंह, सुखबीर फौजी, महेंद्र भड़ाना, जीतू दीघौट, मुकेश राणा, डा.यशपाल मवई, भगत सिंह ने लोगों से 24 सितंबर को इनेलो की परिवर्तन रैली में पहुंचने का आह्वान किया।
यूपीए सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चलती है : मंगला
फोटो-एफआरडी 2 ई में है।
कैप्शन:-भाजपा-हजकां कार्यकर्ता भारत बंद के दौरान प्रदर्शन करते हुए।
वसं, पलवल : भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक मंगला ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पूंजीपतियों के कहने पर सारे निर्णय लेती है। कांग्रेस सरकार में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम आदमी की कमर इस बोझ को उठाने में सक्षम नहीं है। मीनार गेट पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मंगला ने कहा कि एफडीआइ से पूरे बाजार पर विदेशी दुकानदारों का कब्जा होगा और छोटे दुकानदार हाथ पर हाथ धरे भूखे मरने को मजबूर होंगे। जिला अध्यक्ष गिर्राज डागर और हजकां के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी डा.शक्ति सिंह रावत ने डीजल के दामों में पांच रुपये की बढ़ोतरी को जनता के साथ अन्याय बताया और इसे वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर एलडी वर्मा, संजय गुर्जर, सत्यवान ने कहा कि भाजपा की 28 सितंबर को फरीदाबाद में कांग्रेस हटाओ देश बचाओ रैली से यूपीए सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।