Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Jan 2012 04:56 PM (IST)

    फरीदाबाद, जागरण संवाद केंद्र : फ्रेंडस सोशल वर्कर एसोसिएशन के तत्वावधान में एनएच-पांच में फ‌र्स्ट ओपन फरीदाबाद कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूल व क्लबों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किए।

    चैंपियनशिप में विभिन्न क्लब व स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन फ्रेंडस सोशल वर्कर एसोसिएशन के प्रधान दौलतराम चड्ढा, महासचिव मुकेश मल्होत्रा एवं उद्योगपति प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। बालक वर्ग 15 से 20 किलो भार में इफराहिम ने स्वर्ण, यश ने रजत और रामकुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 20 से 25 किलो वजन वर्ग में वंश ने स्वर्ण, कुशाग्र ने रजत, कादिर खान व अमित ने कांस्य पदक जीता। इसी वजन वर्ग में मूजि स्वर्ण, साराश रजत, प्रेम व हर्ष ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जबकि 25 से 30 वजन वर्ग में करण ने स्वर्ण, हर्ष ने रजत, पुनीत व बिलाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी वजन वर्ग में प्रिंस ने स्वर्ण, भूपेंद्र ने रजत, प्रफुल व अभय ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में 20 से 25 किलोग्राम भार में खुशी ने स्वर्ण पदक तनिशा ने रजत पदक व शैली ने कांस्य पदक जीता। 25 से 30 किलोग्राम में ज्योति ने स्वर्ण व अक्षिता ने रजत पदक वनिता ने कांस्य पदक जीता। चैंपियनशिप में सर्वाधिक अंकों के आधार पर शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर सेक्टर-22 ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। जीवा इटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय व एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियनशिप में मुख्य तकनीकी निदेशक गंगेश तिवारी, मुख्य कोच हरीश शर्मा, वीवी राणा, मास्टर प्रिंस तिवारी, कोच फिशान खान, कोच जितेंद्र और कोच सूरज साकेत की अहम भूमिका रही।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर