Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़खल के वाहनों के रजिस्ट्रेशन एचआर-87 की सीरीज से होंगे

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jul 2017 08:27 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बड़खल नया उपमंडल बनाया गया है। बड़खल उपमंडल क्षेत्र के वाहनों का रजिस्ट्रे ...और पढ़ें

    Hero Image
    बड़खल के वाहनों के रजिस्ट्रेशन एचआर-87 की सीरीज से होंगे

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बड़खल नया उपमंडल बनाया गया है। बड़खल उपमंडल क्षेत्र के वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने एचआर 87 की सीरीज आवंटित की है। इसके बारे में जानकारी देते हुए बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार ने अपने कार्यालय में सभी वाहन डीलरों की बैठक ली। उन्होंने डीलरों से कहा कि वे शोरूम से खरीदे जाने वाले सभी वाहनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं और वाहन वर्जन 4 व डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी लें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके जनहित के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में एडीआइओ एलएन मित्तल ने वाहन डीलरों को ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़े सभी जरूरी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। एसडीएम ने उपमंडल के क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि उनके उपमंडल में बड़खल तहसील, धौज और गौंछी सब तहसील आती हैं।

    ---

    बड़खल उपमंडल के गांव

    -बड़खल तहसील के गांव लकड़पुर, अनंगपुर, सराय ख्वाजा, मेवला महाराजपुर, अनखीर, बड़खल, दौलताबाद, अजरौंदा, तिलौरी बांगर, पूरा एरियर एनआइटी फरीदाबाद, मन्यारू, सारन, नंगला गुजरान, गाजीपुर, बाजड़ी, डबुआ, नवादा कोह, भांखड़ी, पाली, पाखल, खेड़ी गुजरान और सेक्टर-12, सेक्टर-15, सेक्टर-15ए, सेक्टर-16ए, सेक्टर-20, सेक्टर-21 एबीसी व 21 डी, सेक्टर-27, सेक्टर-37, सेक्टर-45, 48, 46, ईरोज, चार्मवुड कालोनी, ग्रीन फील्ड कालोनी, दयालबाग कालोनी, कांत एनक्लेव, सेक्टर-49, सैनिक कालोनी, ओमेक्स, गुरूकुल रोड़, डबुआ कालोनी(ओल्ड फरीदाबाद) गांधी कालोनी, इंदिरा कालोनी, जवाहर कालोनी, सारन, न्यू कालोनी रेलवे स्टेशन के सामने, एसजीएम नगर, संजय कालोनी जवाहर कालोनी को शामिल किया गया है।

    -सब-तहसील धौज के गांव मांगर, गोठड़ा मोहब्ताबाद, पावटा, सिलाखडी, धौज, नूरपुर धूमसपुर, अलावलपुर, कोट, आलमपुर, सिरोही, खौरी जमालपुर, टिकड़ी खेड़ा, फतेहपुर तगा, मादलपुर, कुरैशीपुर, नेकपुर

    -गौंछी सब तहसील में मुजेसर, गौंछी, सरूरपुर, जकोपुर, फिरोजपुर कलां, लदियापुर, भनकपुर, करनेरा, सिकरौना, कबूलपुर बांगर, कालोनी जीवन कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, राजीव कालोनी व सेक्टर-22, 23, 24, 55, 56 व 56ए को शामिल किया गया है।