एमएनसी चमकाएगी फरीदाबाद रेलवे स्टेशन
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: रेलवे स्टेशन का प्रबंध बहुत जल्द बहुराष्ट्रीय कंपनी के हाथों में सौंपने
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: रेलवे स्टेशन का प्रबंध बहुत जल्द बहुराष्ट्रीय कंपनी के हाथों में सौंपने की तैयारी है। यह कंपनी ही स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ सारे प्रबंध की देखरेख करेगी, इसके लिए सुविधा प्रबंधक की नियुक्ति की जाएगी। सुविधा प्रबंधक की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
रेल मंत्रालय की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आए दिन नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। इसी क्रम में टेंडर पाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड़ पर 45 सालों की लीज पर दिया जाएगा। इसके तहत स्टेशन पर सुविधा प्रबंधक नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। स्टेशन पर एस्केलेटर, आधुनिक टॉयलेट, एसी रूम, कोच इंडीकेटर, साफ सफाई जैसी अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सुविधा प्रबंधक की होगी। अनुबंध करने वाली कंपनी को रेलवे को 70 करोड़ रुपये की राशि लीज अवधि के तहत सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करानी होगी। रेलवे केवल किसी भी गतिविधि पर निगरानी का काम करेगी।
इन कामों की रेलवे संभालेगी जिम्मेवारी
ट्रेन ऑपरेशन, पार्सल, टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, यात्री एवं माल ढुलाई, सिग्नल, रेलवे ट्रैक के रख रखाव का कार्य रेलवे करेगी।शेष अन्य कार्य सुविधा मैनेजर को कराने होंगे। इसके अलावा रेलवे अन्य कार्यों के लिए स्टेशन पर तैनात स्टाफ को भी हटा लेगा।उनके स्थान पर मैन पावर मैनेजर को उपलब्ध करानी होगी। इसमें एक सुपरवाइजर भी नियुक्त करना होगा, जो सारे काम की निगरानी करेगा।
27 जून को खोला जाएगा टेंडर
रेलवे की ओर से जारी किए गए टेंडर को खोलने की तिथि को दो बार बढ़ाया जा चुका है। अब यह टेंडर 27 जून को खोला जाएगा। इससे पूर्व 16 मई और 27 मई को खोला जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से तिथि को बढ़ाया दिया गया।
--------------------
स्टेशन के रखरखाव को लेकर यह निर्णय लिया गया है। निजी कंपनी को स्टेशन लीज पर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
-नीरज शर्मा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।