चांदी का छतर चढ़ा कर करेंगे देवी मां को प्रसन्न
--- जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: नवरात्र के दौरान देवी मां के भक्त मां के दरबार में चांदी का छतर
---
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: नवरात्र के दौरान देवी मां के भक्त मां के दरबार में चांदी का छतर चढ़ा कर मां को प्रसन्न करेंगे। पूजन सामग्री और फलों के साथ बहुत से भक्त सोने की लौंग भी चढ़ाते हैं। इन दिनों में सराफा बाजार में चांदी के छतर, पाजेब तथा सोने की लौंग की मांग ज्यादा है। फरीदाबाद स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष बोधराज कपूर कहते हैं कि नवरात्र में खासकर चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ जाती है। बहुत से भक्त मनोकामना पूरी होने पर देवी के दरबार में चांदी का छतर चढ़ाते हैं तो कई मन्नत मांगते हुए पूजा अर्चना करते हैं।
---
चांदी का छतर कई तरह का बनता है। छतर के अलावा चांदी की पाजेब तथा सोने की लौंग भी मां के दरबार में चढ़ाई जाती है। छह ग्राम के छतर की कीमत 450 रुपये है तो दस ग्राम का छतर 550 रुपये का है। ऐसे ही सोने की लौंग 500 रुपये तथा इससे ज्यादा कीमत की आती है।
-एस रहमान, अध्यक्ष, आभूषण निर्माता एसोसिएशन।
---
देवी मां के दरबार में चांदी का छतर चढ़ाना शुभ माना जाता है। चांदी के छतर के ऊपरी हिस्से में कलावा बांध दिया जाता है। फिर इसे दरबार में टांग देते हैं। देवी मां भक्तों की मन्नतें पूरी करती हैं।
- कशिना ऋषि, निदेशक, कैनॉज डांस ऑफ सोल।
---
विक्रम संवत 2074 का शुभारंभ मंगलवार सुबह 8.28 बजे से होगा। पुराणों के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। आज ही के दिन से सतयुग का आरंभ हुआ था और आज ही के दिन से विक्रम संवत का आरंभ हुआ था। सनातन ¨हदू धर्म का यह नववर्ष पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इसी दिन से नवरात्र पूजा शुरु हो जाती है। घर में दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
-पंडित वीके शास्त्री, ज्योतिषाचार्य।
---
बॉक्स-
किस दिन किसका पूजन
28 मार्च,प्रथम नवरात्र, मां शैलपुत्री
29 मार्च, दूसरा नवरात्र, मां ब्रह्माचारिणी
30 मार्च, तीसरा नवरात्र, मां चंद्रघंटा 31 मार्च, चौथा नवरात्र, मां कुष्मांडा 1 अप्रैल, पांचवां नवरात्र, मां स्कंद माता
2 अप्रैल, छठा नवरात्र, मां कात्यायनी
3 अप्रैल, सातवां नवरात्र, मां कालरात्रि
4 अप्रैल, आठवां नवरात्र, मां महागौरी
5 अप्रैल, नौवां नवरात्र, मां सिद्धिदात्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।