तिगांव विधानसभा क्षेत्र की सात में से छह सीटे भाजपा की झोली में
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सात वार्डों में से छह सीटे भाजपा की झोली में ग
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सात वार्डों में से छह सीटे भाजपा की झोली में गई। वार्ड नंबर-25 से निर्दलीय उम्मीदवार मुनेश भड़ाना ने भाजपा की रीता अवाना को हराया। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बेटे देवेंद्र चौधरी को वार्ड नंबर-27 से ऐतिहासिक जीत मिली है। देवेंद्र चौधरी ने रिकार्ड मतों के अंतर से चुनाव जीता। उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी को 8307 मतों से हराया।
वार्ड नंबर-22 में भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र यादव व निर्दलीय उम्मीदवार अवनेश कुमार शर्मा के बीच मुकाबला था। इस बार लोगों को उम्मीद थी कि अवनेश कुमार की जीत होगी, लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और जितेंद्र यादव फिर से पार्षद चुने गए। जितेंद्र यादव की पत्नी व पिता निहाल ¨सह भी पार्षद रह चुके हैं। वार्ड नंबर-23 में पूर्वांचलियों की वजह से त्रिकोणीय मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गीता रक्षवाल, निर्दलीय उम्मीदवार नेहा भदौरिया और भारती भाकूनी के बीच था। मगर गीता रक्षवाल के घर में फिर से पार्षदी गई। गीता के पति ओमप्रकाश रक्षवाल भी पार्षद रह चुके हैं।
वार्ड नंबर-24 में भी त्रिकोणीय मुकाबला था। भाजपा प्रत्याशी सोमलता भड़ाना, ज्योति मौर्य और रानी देवी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था। इस वार्ड में पूर्वांचल के लोगों की संख्या अधिक है, लेकिन सोमलता भड़ाना ने जीत दर्ज की। वार्ड नंबर-25 में भी त्रिकोणीय मुकाबला था। भाजपा की रीता अवाना का निर्दलीय उम्मीदवार वर्षा भड़ाना व मुनेश भड़ाना से मुकाबला था। मुनेश भड़ाना ने जीत दर्ज की।
वार्ड नंबर-26 में एक परिवार के दो चचेरे भाइयों के बीच मुकाबला था। भाजपा प्रत्याशी अजय बैसला और निर्दलीय उम्मीदवार लोकेश बैसला में सीधी टक्कर थी। यह सीट भी भाजपा की झोली में गई। वार्ड नंबर-28 में त्रिकोणीय मुकाबला था। भाजपा प्रत्याशी नरेश नंबरदार, मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बिजेंद्र वाल्मीकि और नेत्रपाल ¨सह के बीच मुकाबला था। भाजपा का टिकट मिलने से दो नेताओं के बागी होने से नरेश नंबरदार को हारने के लिए घेराबंदी की गई। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस सीट को निकालने के लिए हर तरह से प्रयास किए। उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की गांव मवई, वजीरपुर व वार्ड के अन्य स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं कराई, जिससे की नरेश नंबरदार को सफलता मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।