Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंडर हुए परेशान, नहीं मिल पा रहा अखबार का बिल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 08:45 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : 500 और 1000 के नोट बंद होने से न केवल नौकरीपेशा, बल्कि वेंडर को भी परेशा

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : 500 और 1000 के नोट बंद होने से न केवल नौकरीपेशा, बल्कि वेंडर को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से वेंडर उधार लेकर अखबार डाल रहे हैं। वेंडर का कहना है कि उन्हें अखबार का पैसा नहीं मिल रहा है, जिस घर में भी वे अखबार के बिल लेने जा रहे हैं, वहां 500 व 1000 रुपये दे रहे हैं। कई लोग नए नोट भी दे रहे हैं। वे 2000 रुपये के होते हैं। ऐसे में उनके पास ग्राहकों को वापस देने के लिए खुले पैसे नहीं होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------------

    लोगों से अखबार के बिल नहीं मिल पा रहा है। वह या तो पुराने नोट देते हैं या फिर 2000 के नए नोट दे रहे हैं, जबकि बिल 200 या 300 रुपये का होता है।

    -सूरज शर्मा।

    -------------

    लोग चेक भी दे रहे हैं, लेकिन 200 रुपये या 300 रुपये का चेक लेकर फिर बैंक में जाकर जमा करना संभव नहीं है। किसी के पास 100 या इससे कम के नोट नहीं मिल रहे।

    -नारायण कुमार।

    -----------

    एजेंसी से उधार में अखबार लेना पड़ रहा है। जब वह बिल वसूलने घरों में जाते हैं तो लोग उन्हें 500 और 1000 के पुराने नोट देते हैं, जो अब नहीं चल रहा है।

    -आदर्श कुमार।

    --------

    जब अखबार के बिल लेने जाते हैं तो लोग बिल नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि बैंक से कैश लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। अधिकतर जगह से बिल के रुपये नहीं मिले हैं।

    -इंद्रराज।