Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़खल तहसील शुरू करने के लिए सरकार ने भेजा पत्र

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: सरकार ने बड़खल तहसील को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए प्रशासन को पत्र भ

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: सरकार ने बड़खल तहसील को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए प्रशासन को पत्र भेजा है। किसी भी तहसीलदार या नायब तहसीलदार को पदभार देने के लिए कहा है। इन आदेशों के बाद प्रशासन ने तहसील कार्यालय के लिए स्थान चयन करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़खल को सरकार ने तहसील और उपमंडल का दर्जा दिया है। इस फैसले के अनुसार बड़खल में अलग से तहसीलदार और नायब तहसीलदार नियुक्त किए जाएंगे। फिलहाल तहसील के लिए किसी भी तहसीलदार और नायब तहसीलदार को नियुक्त नहीं किया गया है। अभी तक यह भी तय नहीं हो पाया है कि तहसील कार्यालय कहां पर बनाया जाए। अब राजस्व विभाग की वित्त आयुक्त केशनी आनंद अरोड़ा ने उपायुक्त चंद्रशेखर को पत्र लिखकर कहा है कि बड़खल तहसील का कार्यालय जल्द बनाकर और किसी भी तहसीलदार या नायब तहसीलदार को नियुक्त करके काम-काज शुरू कराएं, जिससे लोगों को अपने घरों के नजदीक ही सुविधा दी जा सके। इन आदेशों के बाद प्रशासन ने अपना काम तेजी से शुरू कर दिया है और तहसील बनाने के लिए स्थानों को देखना शुरू कर दिया है।

    हमने बड़खल तहसील का कार्यालय बनाने के लिए एनआइटी नंबर-3 में खेल परिसर का भवन, राजा नाहर ¨सह स्टेडियम, वासुदेव लखानी, दौलतराम खान धर्मशाला, सेक्टर-21 में प्राइमरी स्कूल के भवन को देखा है। इन भवनों के बारे में जिला राजस्व अधिकारी और उपायुक्त चंद्रशेखर को बताया जाएगा। विभाग की वित्त आयुक्त का पत्र जल्द तहसील शुरू करने के मिल चुका है। इसलिए जल्द ही तहसील का काम शुरू हो जाएगा।

    -डॉ. नरेश कुमार, तहसीलदार फरीदाबाद।