फरीदाबाद में बनेगा पहला पैरा ओलंपिक भवन
सुनील गौड़, फरीदाबाद दिव्यांग खिलाड़ियों के अच्छे दिन आने वाले है। सेक्टर-12 खेल परिसर में पैरालंपिक
सुनील गौड़, फरीदाबाद
दिव्यांग खिलाड़ियों के अच्छे दिन आने वाले है। सेक्टर-12 खेल परिसर में पैरालंपिक भवन बनाया जाएगा, जहां प्रदेशभर की पैरालंपिक प्रतियोगिताओं का डाटा रहेगा। इस तरह का यह पहला भवन देश में पहला होगा। इस संदर्भ में हरियाणा सरकार की ओर से जिला उपायुक्त कार्यालय में पत्र आ चुका है।
26 से 30 मार्च तक पंचकूला में 46वीं नेशनल पैरा ओलंपिक चैंपियनशिप आयोजित हुई थी, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी। हरियाणा के खिलाड़ियों की चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन रहा था। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, खेल निदेशक जगदीप ¨सह व अन्य खेल अधिकारी मौजूद थे। उस दौरान मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में पैरा ओलंपिक भवन बनाने की घोषणा की थी। इस योजना पर काम होता दिख दिखने लगा है। इस संदर्भ में सरकार की ओर से जिला उपायुक्त चंद्रशेखर कार्यालय में पत्र आ चुका है।
----
सेक्टर-12 खेल परिसर में एक पैरालंपिक कार्यालय खोला जाएगा, जहां प्रदेश की पैरालंपिक प्रतियोगिताओं का लेखा-जोखा मौजूद होगा। यह पहला अवसर है जहां पैरा ओलंपिक भवन होगा। इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने पैरा खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल नीतियां बनाई है। जिला उपायुक्त ने इस कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में भेज दिया है।
-गिर्राज ¨सह, महासचिव, हरियाणा पैरालंपिक एसोसिएशन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।