Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोर्ट में दर्ज कराएंगे बयान

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 01:02 AM (IST)

    अनिल बेताब,फरीदाबाद प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को अब विभिन्न पुलिस केस और अन्य माम

    अनिल बेताब,फरीदाबाद

    प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को अब विभिन्न पुलिस केस और अन्य मामलों में बयान दर्ज कराने के लिए अदालत जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डॉक्टर अस्पताल में बनाए जाने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल से ही अपना बयान दर्ज करा सकेंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल बनाने की तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी अस्पतालों में कई मामले आते हैं। इनमें डॉक्टर कर ओर से मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर)बनाई जाती है। इन मामलों में गवाही देने डॉक्टरों को अदालत में जाना पड़ता है। फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में साल भर में करीब पांच हजार मामले आते हैं, जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों को अदालत जाना पड़ता है। अन्य जिला स्तरीय अस्पतालों में भी एमएलआर बनाई जाती है। इसके चलते सरकारी अस्पताल में सेवाएं प्रभावित होती हैं। मरीज अस्पताल में आते हैं और पता चलता है कि डॉक्टर अदालत में हैं।

    व्यवस्था दुरुस्त करने को अब निदेशालय ने आदेश दिए हैं कि सभी जिला स्तरीय अस्पताल वीडियो कांफ्रेंस हॉल को सुचारु रूप से चलाने के लिए हार्टोन कंपनी से अनुमानित लागत का ब्यौरा बनवा लें। फरीदाबाद के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल की अनुमानित लागत तैयार करने को कंपनी से संपर्क किया है। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जाएगा। अस्पताल में इंटरनेट की सुविधा तो है, टीवी, माइक तथा स्पीकर की व्यवस्था कंपनी की ओर से की जानी है। इसके बाद कॉन्फ्रेंस हाल से ही स्वास्थ्य निदेशालय से उच्च अधिकारी भी जिला अधिकारियों से सीधी बात कर पाएंगे। अनुमानित लागत का ब्यौरा आने पर स्वास्थ्य महानिदेशालय भेजा जाएगा।