श्रीमद भागवत गीता श्लोक एवं रामायण चौपाई प्रतियोगिता हुई
जासं, फरीदाबाद : जन कल्याण संस्था, उत्तर भारत की ओर से श्रीमद भागवत गीता श्लोक एवं रामायण चौपाई प्र
जासं, फरीदाबाद : जन कल्याण संस्था, उत्तर भारत की ओर से श्रीमद भागवत गीता श्लोक एवं रामायण चौपाई प्रतियोगिता के 325 विजयी छात्र- छात्राओं को सेक्टर- 14 के डीएवी पब्लिक स्कूल में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य समन्वय समिति के अध्यक्ष जेपी गुप्ता थे, जबकि अध्यक्षता गीता कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन कैप्टन एमएल सचदेवा ने की।
संस्था के अध्यक्ष एससी गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 स्कूलों के 1350 छात्रों एवं छात्राओं ने विद्यालय स्तर पर भाग लिया था, जिनमें से संस्था के निर्णायक मंडल ने 325 छात्रों एवं छात्राओं को चुना था, जिन्हें आज सम्मानित किया गया है। प्रतियोगिता में सेंट पीटर सेक्टर 16 ए के सबसे अधिक 132 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा सेक्टर-14 के डीएवी स्कूल के 98 छात्रों एवं छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों में डीपीएस सेक्टर-19, डीपीएस सेक्टर- 81, डीएवी स्कूल सेक्टर 37, डीएवी स्कूल एनआइटी, डीएवी स्कूल पलवल, एपीजे स्कूल सेक्टर 21 डी, रावल इंटरनेशनल स्कूल, डाइनेस्टी स्कूल सेक्टर 28, गीता कान्वेंट स्कूल, एवीएन स्कूल, होला चाइल्ड स्कूल, गोल्डफील्ड स्कूल, धर्म पब्लिक स्कूल, पलवल मुख्य थे। इस अवसर अमन गोयल, प्रशांत शर्मा, आरके शर्मा, ममता शर्मा उपस्थित थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।