Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाका कानूनगो न होने से अटक जाते हैं काम

    By Edited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2015 06:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : तहसील बल्लभगढ़ में इलाका (फील्ड) कानूनगो का पद काफी लंबे समय से रिक्त है

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : तहसील बल्लभगढ़ में इलाका (फील्ड) कानूनगो का पद काफी लंबे समय से रिक्त है। बेमौसम बरसात से फसलों को हुए नुकसान को लेकर गिरदावरी का काम जोरों से चल रहा है। इलाका कानूनगो न होने से पटवारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन तरह के कानूनगो होते हैं। इनमें सदर कानूनगो जिला स्तर पर काम करता है। दफ्तर कानूनगो तहसील कार्यालय में काम देखता है। इलाका कानूनगो इलाके में जाकर पैमाइश, गिरदावरी, जमाबंदी, इंतकाल आदि के काम को देखता है। फिलहाल बेमौसम बरसात से फसलों को हुए नुकसान का सरकार के आदेशानुसार गिरदावरी कर रहे हैं। गिरदावरी को मौके पर जाकर तसदीक करने के लिए इलाका कानूनगो की आवश्यता होती है। तहसील बल्लभगढ़ में इलाका कानूनगो का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा हुआ है। अब दफ्तर कानूनगो को इलाके में जाना पड़ रहा है। जिसके चलते कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है। इस पद को भरने के लिए तहसीलदार राजेश पूनिया ने एसडीएम बल्लभगढ़ डा. प्रियंका सोनी और जिला राजस्व अधिकारी कुलबीर ¨सह ढाका से कहा है। अभी तक कोई भी कानूनगो नहीं आया है।

    ----------

    इलाका कानूनगो की मांग तहसीलदार राजेश पूनिया ने की है। इसके बारे में जल्द ही जिला उपायुक्त डा. अमित कुमार अग्रवाल से बातचीत करके नया कानूनगो लगाया जाएगा, ताकि तहसील का काम प्रभावित न हो और लोगों की समस्याओं का समय पर निदान किया जा सके।

    -कुलबीर ¨सह ढाका, जिला राजस्व अधिकारी, फरीदाबाद।