Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत समिति अध्यक्ष खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Nov 2014 05:23 PM (IST)

    संजीव मंगला, पलवल : पलवल पंचायत समिति की अध्यक्ष सुशीला रावत के खिलाफ बृहस्पतिवार को अविश्वास प्रस्त

    संजीव मंगला, पलवल : पलवल पंचायत समिति की अध्यक्ष सुशीला रावत के खिलाफ बृहस्पतिवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। प्रस्ताव पर मतदान के लिए बुलाई गई विशेष बैठक में समिति के 30 में से 21 सदस्य शामिल हुए। सभी ने समिति की अध्यक्ष को हटाने के पक्ष में मतदान किया। इनमें समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह तंवर भी शामिल थे। नई अध्यक्ष के चुनाव होने तक तंवर कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे। अध्यक्ष पद दलित महिला के लिए आरक्षित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष के खिलाफ गत 19 नवंबर को 21 सदस्यों ने उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। प्रस्ताव में कहा गया था कि अध्यक्ष सुशीला रावत का गांव अब पलवल नगर परिषद की सीमा में आ गया है, इसलिए उनके स्थान पर नया अध्यक्ष चुना जाना चाहिए। जिन 21 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव सौपा था, उनमें से कुछ सदस्य बाद में सुशीला के हक में हो गए, जबकि कुछ अन्य सदस्य बाद में उनके विरोधी गुट में जा मिले। हालांकि, यह संख्या तब भी 21 ही रही।

    इनमें से कुछ सदस्य भारत दर्शन पर भी जयपुर, आगरा व गंगाजी भी गए। ज्यादातर सदस्य पलवल ही रहे। कमान इनेलो नेता महावीर डागर व अन्य सदस्य संभाले रहे। हालांकि, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक मंगला की मदद से यह सारा कार्य किया गया।

    एडीसी थे चुनाव अधिकारी

    अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए अतिरिक्त उपायुक्त वीएस हुड्डा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। वे ठीक दोपहर 12 बजे डीडीपीओ कार्यालय में स्टाफ सहित आ गए थे। आते ही उन्होंने मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। हरियाणा पंचायती राज अधिनियम भी पढ़ा। उनके साथ डीडीपीओ नरेंद्र चौहान व बीडीपीओ उपमा अरोड़ा भी मौजूद थी।

    एक साथ आए 17 सदस्य

    करीब साढ़े 12 बजे 17 सदस्य एक साथ आए। चूंकि मतदान प्रक्रिया शुरू होने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था, इसलिए अन्य सदस्यों के आने में देरी के कारण वहां मौजूद सदस्य व भाजपा नेता बेचैन नजर आए। वे सभी बाकी सदस्यों से संपर्क करते देखे गए। बाद में एक-एक करके चार सदस्य भी पहुंच गए।

    गुप्त मतदान से हुआ निर्णय

    सदस्य चाहते थे कि हाथ खड़ा करके अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया जाए, लेकिन चुनाव अधिकारी वीएस हुड्डा ने कहा कि वह नियमानुसार मतदान कराएंगे। उनसे कुछ सदस्यों ने बहस भी की, लेकिन हुड्डा ने गुप्त मतदान ही कराया। मतदान प्रक्रिया में विभिन्न वार्डो के सदस्यों में अनंगपाल, कश्मीरा, महावीर डागर, लक्ष्मण सिंह, ममता रानी, धन सिंह, आशा रानी, माया, मुकेश कुमार, डा.मिथलेश, राजेंद्र, संजय, रामवीर, नारायण सिंह, यशोदा, इंद्रजीत, शक्ति सिंह, राजेंद्री, श्रीराम, किशनवती व अमर सिंह ने भाग लिया।

    भाजपा नेता भी रहे मौजूद

    मतदान कक्ष के बाहर भाजपा नेता भी सक्रिय रहे। इनमें जिला महामंत्री मुकेश सिंगला, पार्षद मुनीष भारद्वाज, अविनाश शर्मा, भरत राम, रतन सिंह अल्लीका व सत्ते पहलवान चांट मौजूद रहे।

    --------------

    मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से नियमानुसार व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। नया अध्यक्ष चुने जाने तक उपाध्यक्ष कार्यभार संभालेंगे। सभी सदस्यों को इसकी पूर्व सूचना लिखित में दी जाएगी।

    - वीएस हुड्डा, अतिरिक्त उपायुक्त व चुनाव अधिकारी

    --------

    नया अध्यक्ष के चुनाव के लिए सदस्यों को लिखित में पत्र देना होगा। पत्र मिलने के 48 घंटे के नोटिस पर नया अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकेगा।

    -अशोक कुमार मीणा, उपायुक्त पलवल।