Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता अभियान : साफ सफाई न रखना बीमारियों को आमंत्रण देने जैसा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 08 Nov 2014 01:45 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : गंदगी में पनपते बैक्टीरिया, वायरस व फफूंदी डायरिया, वायरल बुखार, पेट क

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :

    गंदगी में पनपते बैक्टीरिया, वायरस व फफूंदी डायरिया, वायरल बुखार, पेट का संक्रमण तथा पीलिया का सबब बन सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि साफ-सफाई न रखना बीमारियों को आमंत्रित करने जैसा ही है। गंदगी के कारण वातावरण तो प्रदूषित होता ही है, सेहत भी खराब होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------

    जगह-जगह फैली गंदगी बीमारियों का कारण बन रही है। इसलिए लोगों को आपने आसपास के वातावरण को साफ रचाना चाहिए। गंदगी पर जब मक्खी बैठती है और बाद में यही मक्खी जब खाद्य पदार्थो पर बैठती है तो वहां बैक्टीरिया छोड़ जाती है। यही बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश करते हैं, जिससे पेट संबंधी बीमारियां होती है। कई बार इससे पेट में कीड़े भी हो जाते हैं, जो बाद में रक्त की कमी का कारण बनते हैं।

    -डा. वीरेंद्र यादव : वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, बादशाह खान अस्पताल।

    -----------

    कई बार बहुत से लोग साफ-सफाई के मामले में लापरवाही करते हैं। कूलरों का पानी कई दिन तक साफ नहीं करते। इससे पानी में एडीज तथा एनाफ्लीज का लार्वा पनपता है। एडीज के कारण डेंगू तथा एनाफ्लीज लार्वा से मलेरिया पनपता है। ऐसे में जरूरी है कि कूलरों तथा टंकियों का पानी साफ रखें। अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में पानी इकट्ठा न होने दें। टूटे-फूटे बर्तन, कम, गमले व टायर में पानी जमा न हो। इससे पानी में लार्वा को विकसित होने का मौका नहीं मिलेगा।

    -डा.रामभगत : जिला मलेरिया अधिकारी।

    -------------

    बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में बड़ों की अपेक्षा बच्चे जल्दी बीमारियों की चपेट में आते हैं। अभिभावकों के लिए एक खास बात ध्यान देने वाली यह भी है कि बच्चों को खुले में शौच न कराएं। इससे भी शौच का वायरस खुले में फैलता है और यह वायरस कई बीमारियों का कारण बन सकता है।

    -डा. अनिल गोयल : बाल रोग विशेषज्ञ तथा पूर्व अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन।