वाईएमसीए नॉन टियरेबल पेपर पर जारी करेगा अंकपत्र
जासंकें, फरीदाबाद : वाइएमसीए विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस बार से नॉन टियरेबल पेपर पर वाटर प्रूफ मार्कशीट मिलेगी। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्कशीट पर तीन सिक्योरिटी फीचर व परीक्षार्थी की फोटो भी मौजूद रहेगी। नॉन टियरेबल पेपर के चलते मार्कशीट कभी खराब नहीं होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की मानें तो सिक्योरिटी फीचर की वजह से डुप्लीकेसी की आशंका समाप्त हो जाएगी।
मथुरा रोड स्थित वाइएमसीए विश्वविद्यालय ने अपने यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को नॉन टियरेबल पेपर पर मार्कशीट जारी करने का फैसला किया है। परीक्षा विभाग के प्रभारी डा. तिलकराज कहते हैं कि यह व्यवस्था पहली बार शुरू की जा रही है। नॉन टियरेबल पेपर न गलता है और न ही खराब होता है। यह पेपर पानी में भीगने पर खराब नहीं होता है। मार्कशीट में तीन प्रकार के सुरक्षा चिन्ह बने रहेंगे। यह चिह्न फर्जीवाड़े या डुप्लीकेसी की आशंका को समाप्त करेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।