Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी लिट्रा स्कूल प्रथम तो हलवासिया विद्या विहार दूसरे स्थान पर रहा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 07:48 PM (IST)

    दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल में अंतरविद्यालय आर्ट स्पेक्ट्रम 2022-23 का आयोजन किया गया। इ

    Hero Image
    जी लिट्रा स्कूल प्रथम तो हलवासिया विद्या विहार दूसरे स्थान पर रहा

    भिवानी वि. : दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल में अंतरविद्यालय आर्ट स्पेक्ट्रम 2022-23 का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. अनीता शर्मा ने की। प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय द्वारा किया जाता है जिसमें विद्यार्थियों के कौशल एवं उनमें छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए मंच दिया जाता है। प्रतियोगिता में 15 विद्यालय जी लिट्रा स्कूल, बालभवन स्कूल, सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल, ठुकराल पब्लिक स्कूल,हलवासिया विद्या विहार, वैश्य माडल, डीए वी सेंचुरी, श्रीकृष्ण प्रणामी स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर,बी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बवानी खेड़ा, एमपब्लिक स्कूल और आनंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका राजीव गांधी महिला महाविद्यालय से प्रोफेसर धर्मपाल सिंह एवं सत्येंद्र चौहान ने निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें प्रथम स्थान पर 45 अंकों के साथ जी लिट्रा स्कूल रहा, हलवासिया विद्या विहार ने 44 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा 70 अंक प्राप्त किए गए परंतु आयोजक होने के कारण नियमानुसार विद्यालय को इस श्रेणी से अलग रखा गया। इसी प्रकार ग्रुप-ए कक्षा तीसरी से पांचवीं तक, बाल भवन पब्लिक स्कूल से नेहा प्रथम, चिल्ड्रन वैली स्कूल से छवित द्वितीय तथा दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल से युक्ति तृतीय स्थान पर रही। वेदांश चाहत और जीविका द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया गया। ग्रुप बी से जी लिट्रा स्कूल से कमन प्रथम, दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल से मेहुल द्वितीय और दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल से चारवी तृतीय स्थान पर रहे। पलक कुमारी,प्रेरणा और ऋषभ द्वारा इस वर्ग में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए गए। ग्रुप सी में वैश्य माडल स्कूल से आयुष ने प्रथम, द्वितीय स्थान पर हलवासिया विद्या विहार से ²ष्टि और दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल से दिवस तृतीय स्थान पर रहे। दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल से सौम्या एवं डीएवी स्कूल से भव्य तृतीय स्थान पर रहे। इस ग्रुप में किजल और दिव्या सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

    ग्रुप-डी में प्रथम स्थान पाने वाली हलवासिया विद्या विहार की मुस्कान और केएम स्कूल की कनिका रही। द्वितीय स्थान पर श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल की प्रीति एवं वैश्य माडल स्कूल के लालराम पारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नम्रता साक्षी ता सुमन एवं पलक द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए गए। प्रधानाचार्य डा. अनीता शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।