Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिंग जांच की सूचना देकर लिया 50 हजार इनाम, कोर्ट में गवाही से मुकरी महिला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2016 04:58 PM (IST)

    भिवानी में एक महिला ने अस्पताल में लिंग जांच होने की सूचना देकर स्वास्थ्य विभाग से 50 हजार का इनाम ले लिया। बाद में जब गवाही की बारी आई तो मुकर गई। जानिए क्या है पूरा माजरा ?

    जागरण संवाददाता, भिवानी। कुछ समय पहले गांव अलेवा जींद की एक महिला ने गांव जमालपुर में छापा मरवाकर लिंग जांच करने के मामले का भंडाफोड़ करवाया। स्वास्थ्य विभाग व सरकार ने महिला को पलकों पर बैठाया और 50 हजार रुपये का इनाम तक दे डाला। मगर अदालत में महिला गवाही देने से मुकर गई जिस कारण स्वास्थ्य विभाग केस हार गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब स्वास्थ्य विभाग ने महिला के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने भ्रूण हत्या रोकने के लिए लिंग जांच करने वालों पर शिकंजा कसा हुआ है। वहीं सरकार द्वारा लिंग जांच करने वालों का भंडाफोड़ करने में मदद करने वालों के लिए इनामी राशि दी जा रही है।

    पढ़ें : 'पुलिस भर्ती में विश्व रिकॉर्ड पार', भ्रष्टाचार या चमत्कार ?

    इसी कड़ी में कुछ माह पहले जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जींद के गांव अलेवा की रीटा की सूचना पर गांव जमालपुर में डिप्टी सीएमओ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ मीना बरबर के नेतृत्व में छापा मारकर लिंग जांच केंद्र का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद रीटा को विभाग की ओर से 50 हजार रुपये की इनामी राशि दी गई।

    वहीं अदालत में केस की सुनवाई के दौरान रीटा गवाही देने से मुकर गई। इस कारण स्वास्थ्य विभाग केस हार गया। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने रीटा के खिलाफ शहर पुलिस थाने में सरकारी इनामी राशि हड़प करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करवाई है।

    पढ़ें : तांत्रिक महिला को वशीभूत कर कई दिन तक लूटता रहा अस्मत

    इनाम की राशि हड़पी, केस दर्ज

    मामले की सूचना देने वाली महिला ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से धोखा किया है। दोनों को ही गुमराह कर 50 हजार रुपये की इनामी राशि हड़प कर ली। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।

    -डॉ. मीना बरबर, डिप्टी सीएमओ, चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल भिवानी।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें