नहर में आया पानी, राशनिग खत्म अब रोजाना सप्लाई होगा पानी
गर्मी जोरों से शुरू हो गई और तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में पानी की खपत भी बढ़ने लगी है।

जागरण संवाददाता, भिवानी : गर्मी जोरों से शुरू हो गई और तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में पानी की खपत भी बढ़ने लगी है। अच्छी बात यह है कि मंगलवार रात नहर में पानी आ गया है। अब पीने की के पानी की राशनिग खत्म हो गई है और रोजाना पानी की सप्लाई दी जाएगी। ऐसे में गर्मी में पानी की कमी न इसके लिए शहर वासी सहयोग बनाए रखें।
अगले एक सप्ताह में पानी के सभी टैंक भर जाएंगे। अब पानी की दिक्कत नहीं रहेगी। शहर वासियों से यह आग्रह किया गया है कि पानी की बर्बादी न करें। आपकी सावधानी से टेल तक पानी आसानी से पहुंच जाएगा। पानी को खुला न चलने दें आपसे आगे दूसरे नागरिक भी पानी सप्लाई का इंतजार कर रहे हैं इसलिए सावधानी जरूर बरतें।
10 दिन से एक दिन छोड़कर दी जा रही थी सप्लाई
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार दस दिन पहले पानी की कमी के चलते सप्लाई एक दिन छोड़ कर की जा रही थी। इसके अलावा सबमर्सिबल का भी सहारा लिया जा रहा था। अब नहर में पानी आ गया है तो बुधवार से ही राशनिग खत्म कर दी गई है। टैंक धीरे-धीरे भरते रहेंगे।
बाहरी कालोनियों में थी सबसे ज्यादा परेशानी
गर्मी के सीजन में बाहरी कालोनियों में टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता। नहर में पानी आने के बाद लोगों को पूरी मात्रा में पानी मिलेगा तो मारामारी नहीं होगी ओर टेल तक पानी पहुंच सकेगा। बाहारी कालोनियों जैसे देवनगर, टीबा बस्ती, उत्तमनगर, रुदा कालोनी, डाबर कालोनी, ढाणा रोड, अंबेडकर कोलोनी आदि कई कालोनियां ऐसी हैं जिनमें कुछ हिस्सों में पानी नहीं पहुंचता। अब यहां पर भी सप्लाई पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
नहर में पानी आ गया है अब गर्मी में पानी की किल्लत नहीं होगी। शहर वासियों से भी आग्रह है कि वे पानी की बर्बादी बिल्कुल भी न करें। टेल तक पानी पहुंचाने में आपका सहयोग जरूरी है। आपको कहीं पानी की बर्बादी होती दिखे तो विभाग को भी सूचित कर सकते हैं।
सचिन कुमार, जेई, जन स्वास्थ्य विभाग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।