Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2005 में बनाया था हनुमान गेट से बैंकुठधाम बरसाती नाली, सीवर लाइन से अब तक नहीं जोड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Nov 2021 08:56 PM (IST)

    हनुमान गेट से बैंकुठ धाम तक करीब पांच सौ मीटर का बरसाती नाला ...और पढ़ें

    Hero Image
    वर्ष 2005 में बनाया था हनुमान गेट से बैंकुठधाम बरसाती नाली, सीवर लाइन से अब तक नहीं जोड़ा

    जागरण संवाददाता, भिवानी : हनुमान गेट से बैंकुठ धाम तक करीब पांच सौ मीटर का बरसाती नाला यहां रहे करीब 100 घरों के लिए परेशानी बना है। यह बरसाती नाला वर्ष 2005 में बनाया गया था। विशेष बात यह है कि इसको सीवर लाइन से कनेक्ट नहीं किया गया है। एक बार इसे सीवर लाइन से जोड़ा गया था लेकिन सीवर लाइन छह इंच की होने के चलते वह बार-बार रुक जाती थी। इसलिए इसे वहां से थोड़े समय में हटा दिया गया। इसके चलते अब यह नाला किसी सीवर लाइन नहीं नहीं जोड़ा गया है। बरसाती नाला भरा रहता है। इस बरसाती नाले को खुला छोड़ा गया है जो बच्चों बुजुर्गों के लिए बना है खतरा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि हनुमान गेट से बैंकुटधाम तक बनाया गया बरसाती नाला नकारा होकर रह गया है। इसको सीवर लाइन से तो जोड़ा ही नहीं गया है, इसको खुला भी छोड़ा गया है। इससे वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और महिलाओं को लिए सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है। बॉक्स.. इस बरसाती नाले पर स्लैब तक अच्छी तरह से नहीं डाले गए हैं। बहुत सा हिस्सा तो इस बरसाती नाले का खुला पड़ा है। जब संबंधित अधिकारियों से बात करते हैं तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। वार्ड एमसी को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है।

    - सेवानिवृत्त अध्यापक उमेद सिंह, हनुमान गेट।

    - बैंकुठधाम रोड ----- बाक्स :

    बरसाती नाले का कनेक्शन जल्द कर दिया जाएगा। यहां के नागरिक काम में सहयोग नहीं कर रहे हैं। फिर भी जो भी बरसती नाले को सीवर लाइन से जोड़ने की बात है इस पर काम किया जाएगा।

    - कृष्ण कुमार, एक्सइएन, पीड्ब्ल्यूडी विभाग।