Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपी निवासी विवेक आर्य ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में हासिल की 131वीं रैंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Sep 2021 06:07 AM (IST)

    पवन शर्मा बाढड़ा गांव गोपी निवासी विवेक आर्य ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को

    Hero Image
    गोपी निवासी विवेक आर्य ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में हासिल की 131वीं रैंक

    पवन शर्मा, बाढड़ा

    गांव गोपी निवासी विवेक आर्य ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका परिवार बाढडा कस्बे में रहता है जहां पर देर रात को ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। गांव गोपी निवासी विरेंद्र सिंह आर्य के छोटे पुत्र विवेक आर्य ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में भागीदारी कर पहले ही प्रयास में 131 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। विवेक ने दसवीं व बारहवीं कक्षा सैनिक स्कूल कुंजपुरा से उत्तीर्ण की तथा बीए डीएवी कालेज चंडीगढ़ से रिकार्ड अंकों से डिग्री प्राप्त करने के दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। विवेक का दस दिन पहले ही सीडीएस से लेफ्टिनेंट व शुक्रवार को डिप्टी कमांडेंट के पद पर चयन हुआ। लेकिन देर सायं यूपीएससी परीक्षा का परिणाम जारी हुआ तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विवेक के दादा जगदीश चंद्र आर्य का बाढडा कस्बे में पचास साल से खाद बीज का व्यवसाय है तथा उनके पिता विरेंद्र आर्य का स्पेयर पा‌र्ट्स का बिजनेस है। उनके दादा जहां कन्या गुरुकुल पंचगावां के प्रबंधन कार्य देखते हैं वहीं पिता बाढड़ा आर्य समाज के उपाध्यक्ष पद पर समाजसेवा करते हैं। विवेक का बड़ा भाई वर्ष 2018 में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट चुने गए थे। विवेक का चयन होने की जानकारी मिलते ही कस्बे में उनके आवास पहुंच कर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। विवेक के दादा ने बताया कि उनका पोता पढ़ाई में तेज था और आखिरकार प्रतिभा दिखा ही दी। विवेक की माता सुनीता देवी ने बताया कि उनके लिए यह दिन यादगार रहेगा। आज सुबह बेटे विवेक ने दिल्ली से बताया कि आज उसका चयन डिप्टी कमांडेंट के पद पर हो गया है सायं होते ही फिर फोन कर बताया कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा भी उत्तीर्ण कर दी। आर्य समाज बाढड़ा के अध्यक्ष डा. देवेंद्र बोहरा ने विवेक को शुभकामनाएं देते हुए युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें