बाइक पर सवार असम राइफल्स के जवान को ट्रक ने कुचला
रोहतक रोड पर बाइक पर सवार होकर जा रहे गांव रेवाड़ीखेड़ा निवासी असम राइफल्स के जवान को रविवार शाम को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने कुचल डाला।
जागरण संवाददाता, भिवानी : रोहतक रोड पर बाइक पर सवार होकर जा रहे गांव रेवाड़ीखेड़ा निवासी असम राइफल्स के जवान को रविवार शाम को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने कुचल डाला। उसे गंभीर हालत में पीजीआइ रोहतक ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। खरक कलां चौकी पुलिस ने पीजीआइ रोहतक पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गांव रेवाड़ीखेड़ा निवासी साहिल ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उसका पिता अमित सिंह असम राइफल्स में तैनात था और एक महिने की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। रविवार शाम को उसका पिता अपनी और वह खुद बाइक पर सवार होकर किसी काम से गांव खरक जा रहे थे। गांव खरक कलां के समीप जावदे माता मंदिर के समीप बाइक रोक कर उसका पिता अमित पानी पीने लगा और मैं वहां खड़ा हो गया। इसी दौरान पानी पीने के बाद उसका पिता अपनी बाइक को मोड़ने लगा तो भिवानी की तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसके पिता को कुचल डाला। भीड़ जमा होने पर ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर वहां से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से प्राइवेट वाहन कर अमित को पीजीआइ रोहतक ले जा रहे थे, लेकिन ज्यादा रक्त बहने के कारण अमित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसे रोहतक लेकर गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खरक कलां चौकी पुलिस पीजीआइ रोहतक पहुंची। मृतक के बेटे साहिल के बयान दर्ज किए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी खोजबीन तेज कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।