Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: भिवानी में दर्दनाक हादसा, बिजली के झटके से एक की मौत और दो घायल

    बवानीखेड़ा के किरावड़ गांव में बिजली लाइन पर काम करते समय तीन मजदूर करंट की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में आकाश नामक एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को तोशाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Navneet Navneet Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:57 PM (IST)
    Hero Image
    बिजली लाइन पर काम कर रहे तीन मजदूरों को लगा कंरट, एक की मौत (File Photo)

    संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा। गांव किरावड़ में बिजली लाइन पर काम कर रहे तीन मजदूर करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए तोशाम के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं मृतक मजदूर का शनिवार को जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। मामला शुक्रवार देर शाम का है।

    पुलिस को दिए बयान में गांव जमालपुर निवासी साहिल ने बताया कि उसका भाई 21 वर्षीय अाकाश बिजली लाइन पर काम करता था।

    जोकि शुक्रवार शाम को वह गांव किरावड़ निवासी महेंद्र के खेतों में अपने साथी रामधन और दिलबाग के साथ ट्यूबल कनेक्शन की बिजली लाइन लगा रहा था। वे तीनों तिपाई पर काम कर रहे थे तो अचानक की तिपाई का संतुलन बिगड़ गया।

    हादसे में तिपाई पास से गुजर रही 11 हजार केबी लाइन को छू गई, जिसके कारण वे तीनों करंट की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों को उपचार के लिए तोशाम के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आकाश को जिला नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया।

    जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल रामधन और दिलबाग उपचाराधीन है, जिनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। बवानीखेड़ा थाना पुलिस से जांच अधिकारी मुख्य सिपाही सतीश कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतक आकाश के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।