भिवानी के दगड़ौली में आसमानी बिजली गिरने से पेड़ हुआ क्षतिग्रस्त, गाय व बछिया की मौत
भिवानी के दगड़ौली गांव में शुक्रवार शाम को आसमानी बिजली गिरने से एक पेड़ झुलस गया और पास में बैठी एक गाय व बछिया की मौत हो गई। किसान हरीश कुमार जिसकी गाय मारी गई ने मुआवजे की गुहार लगाई है। ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
संवाद सहयोगी, बाढडा। गांव दगड़ौली में शुक्रवार शाम तेज बरसात के साथ गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक पेड़ बुरी तरह झुलस गया और उसके समीप बैठी गाय व बछिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से प्राकृतिक हादसे की शिकार गाय के मालिक को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
गांव दगड़ौली निवासी किसान हरीश कुमार ने बताया कि वह खेत में बने मकान में रहता है। शुक्रवार शाम को अचानक ही मौसम में आए बदलाव से बरसात शुरू हो गई थी और तेज गर्जना के साथ धमाका हुआ। कुछ देर बाद मौसम में सुधार हुआ तो उन्होंने देखा कि तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली का कहर बरपा हुआ है।
आसमानी बिजली से एक पेड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके साथ बांधी गई गाय व एक बछिया की भी मौत हो गई है पीड़ित गोपालक हरीश कुमार ने बताया कि वह कृषि व पशुपालन के सहारे अपने परिवार की आजीविका चलाता है। लेकिन प्राकृतिक आपदा ने उसे काफी नुकसान पहुंचाया है।
वह एक माह पहले ही महंगे दामों में गाय खरीद कर लाया था। लेकिन इस घटना ने उनके सामने विकट हालात पैदा कर दिए हैं। किसान को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पंचायत समिति सदस्य गुणपाल कादयान दगड़ौली, पूर्व सरपंच सतपाल सिंह, सत्यप्रकाश, दुलीचंद, सतीश कुमार, कुलदीप सिंह इत्यादि ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।