Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाणी फौगाट की सीमा में टाउन प्लानर ने अवैध कालोनी काटने की शिकायत की, मामला दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 06:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव ढाणी फौगाट में अवैध रूप से कालोनी काटने पर जिला नगर

    Hero Image
    ढाणी फौगाट की सीमा में टाउन प्लानर ने अवैध कालोनी काटने की शिकायत की, मामला दर्ज

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव ढाणी फौगाट में अवैध रूप से कालोनी काटने पर जिला नगर योजनाकार की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिला नगर योजनाकार की ओर से पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि उक्त आरोपित द्वारा दादरी-ढाणी फौगाट रोड पर नेशनल हाईवे 152डी ओवरब्रिज के समीप जमीन पर हदबंदी व कच्ची सड़क बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस संबंध में संबंधित व्यक्ति को 18 नवंबर को कारण बताओ नोटिस तथा तीन दिसंबर को बहाली आदेश जारी किए गए थे। शिकायत में बताया गया कि जहां पर अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही है, वह क्षेत्र अर्बन एरिया दादरी में आता है। इस क्षेत्र में कालोनी विकसित करने के लिए नगर योजनाकार विभाग के निदेशक से लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। लेकिन यहां पर संबंधित व्यक्ति द्वारा विभाग से लाइसेंस भी नहीं लिया गया। जिला नगर योजनाकार की शिकायत पर दादरी सदर थाना पुलिस ने गांव ढाणी फौगाट निवासी कालीराम के खिलाफ हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्लाटिग करने का सिलसिला जारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के बाहरी क्षेत्र में नगर सीमा से बाहर टाउन प्लानर की मंजूरी के बिना पिछले काफी समय से कालोनियां विकसित करने, उनके लिए प्लाटिग करने का सिलसिला जारी है। इस प्रकार की कालोनियों के प्लाटों को लेकर आम लोगों को काफी जद्दोजहद से गुजरना पड़ता है। अकसर यहां टाउन प्लानर की टीम द्वारा किए गए निर्माण को ढहाया जाता रहा है। इसके अलावा यहां मकान बनाने पर पेयजल, सीवरेज, सड़क इत्यादि की मूलभूत जन सुविधाएं भी नहीं मिल पाती।