Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर की मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:17 PM (IST)

    तोशाम के गांव रिवासा में पुरानी रंजिश के चलते एक घर में घुसकर मारपीट की गई। घटना में कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कृष्णा नामक महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का इलाज जारी है। Bhiwani news में यह मामला सामने आया है।

    Hero Image
    पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर की मारपीट, तीन घायल।

    संवाद सहयोगी, तोशाम। गांव रिवासा में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया। वहीं मामले की सूचना तोशाम थाना पुलिस को दी। मामला बुधवार सुबह करीब 11 बजे का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव रिवासा निवासी कृष्णा ने बताया कि उनकी पड़ोसियों के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। इसको लेकर आरोपित पक्ष आए दिन उनके साथ झगड़ा करता है। बुधवार को वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देने के लिए आई थी।

    अचानक ही घर से फोन आया कि आरोपित पक्ष ने उनके साथ मारपीट की है। आरोपित पक्ष से 15 से 20 युवक अचानक ही उनके घर में घुस गए और पूरे परिवार में हमला कर दिया। मारपीट में उनके परिवार में करीब 29 वर्षीय रमन, रमन की मां और चचेरी बहन घायल हो गए है।

    घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया है। वहीं, सूचना मिलने पर तोशाम थाना पुलिस प्रबंधक भी अपनी टीम सहित अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।