Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने की अपराध, कानून एवं व्यवस्था को लेकर समीक्षा, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 09:12 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्ि

    Hero Image
    एसपी ने की अपराध, कानून एवं व्यवस्था को लेकर समीक्षा, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व जिले के सभी थाना प्रबंधक, सीआइए व स्पेशल स्टाफ प्रभारी, सभी चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिनमें स्थानीय एवं विशेष प्रविधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, लंबित शिकायतों का निपटारा, उद्घोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा गिरोह में शामिल दोषियों की धरपकड़ के लिए की गई कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंसों का विश्लेषण, पासपोर्ट व शस्त्र लाइसेंस वेरिफिकेशन की कार्रवाई इत्यादि सहित अन्य विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार से चर्चा की गई। एसपी दीपक गहलावत ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगीन अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाए। नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने, नशाखोरी का कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने जिले के मोस्ट वांटेड, उद्घोषित अपराधियों, बेल जंपरों, पैरोल जंपरों को पकड़ने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी दीपक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी व थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र में मौजिज लोगों से संपर्क, निगरानी व सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें। जिससे कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे। उन्होंने आ‌र्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व अन्य जघन्य किस्म के दर्ज केसों का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिए। उन्होने महिलाओ के विरुद्ध अपराधों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। बैंक, एटीएम, कैश वैन की सुरक्षा के हों प्रबंध

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी दीपक गहलावत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो तथा शिकायत पर तुरंत निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार गश्त करें। आदतन अपराधियों पर निगरानी रखें तथा उनके खिलाफ निवारक कार्रवाई करें। बैंक, एटीएम, कैश वैन इत्यादि की सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं। बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष निगरानी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।