भिवानी में दर्दनाक हादसा, बाइक फिसलने से शिक्षक की मौत
तोशाम में एक दुखद घटना में, देवसर के 40 वर्षीय सरकारी अध्यापक राजेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बादलवाला के पास उनकी मोटरसाइकिल फिसलने से यह ...और पढ़ें
-1761176508532.webp)
तोशाम: बाइक फिसलने से शिक्षक की दर्दनाक मौत
संवाद सहयोगी, तोशाम। देवसर निवासी 40 वर्षीय सरकारी अध्यापक राजेश कुमार की मंगलवार देर सायं बादलवाला बिडौला सडक़ मार्ग पर एक सडक़ हादसे में मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। गांव बादलवाला के नजदीक उनकी मोटरसाइकिल अचानक फिसल गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े।
हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। राजेश कुमार सिवानी ब्लॉक के गांव गैंडावास स्थित सरकारी स्कूल में जेबीटी शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।
बताया जा रहा है कि वे किसी काम से बिडौला आए हुए थे और वहां से भिवानी की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक के पिता राजबीर की शिकायत पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।