Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वदेशी जागरण मंच ने चलाया चाइनीज कंपनी भारत छोड़ो आंदोलन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Aug 2020 06:06 AM (IST)

    9 अगस्त 1942 के दिन महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी। उन्होंने अंग्रेजों को अहिसा का मार्ग अपनाते हुए भारत को छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

    स्वदेशी जागरण मंच ने चलाया चाइनीज कंपनी भारत छोड़ो आंदोलन

    जागरण संवाददाता, भिवानी : 9 अगस्त 1942 के दिन महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी। उन्होंने अंग्रेजों को अहिसा का मार्ग अपनाते हुए भारत को छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इसी तर्ज पर स्वदेशी जागरण मंच ने रविवार को चाइनीज कंपनी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की। सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित नेकीराम चौक पर इस आंदोलन की शुरुआत की तथा सभी से स्वदेशी सामान को अपनाने का आह्वान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच के जिला संयोजक आकाश रहेजा ने कहा कि आज के समय में यदि भारत को फिर से आर्थिक महाशक्ति बनाना है तो इसका एकमात्र उपाय स्वदेशी को अपनाना जरूरी है। मंच के कार्यकर्ताओं ने चाइना के पुतले को जलाकर लोगों को बताया कि स्वदेशी अपनाकर ही देश को मजबूत बनाया जा सकता है। इस अवसर पर चाइना के बहिष्कार व स्वदेशी अपनाने के लिए पर्चे बांटे और नारे लगाए गए। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के सभी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति ठाकुर विक्रम सिंह, विशालजीत, नरेश नागपाल, गोपाल, मनीष, महेश, कपिल शर्मा, राजकुमार, अरुण, प्रवीन, राजेश चांगीय, कन्हैया अग्रवाल व नरेंद्र सोनी आदि उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner