Haryana News: स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान छात्र की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम
चरखी दादरी के इमलोटा गांव में एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र लक्ष्य की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। प्रार्थना सभा के दौरान वह गिर गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत का कारण हार्ट फेल होना बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। दादरी जिले के गांव इमलोटा स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार सुबह आठवीं कक्षा के एक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्कूल प्रबंधन व स्टाफ सदस्य उसे उपचार के लिए तुरंत गांव में ही एक निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां से उसे झज्जर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए झज्जर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के गांव पिलाना निवासी करीब 13 वर्षीय लक्ष्य गांव इमलोटा स्थित एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था।
हर रोज की भांति शनिवार सुबह भी वह स्कूल पहुंचा। इस दौरान प्रार्थना सभा के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर गया। जिस पर स्कूल प्रबंधन व स्टाफ सदस्य उसे उपचार के लिए गांव स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए।
वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। छात्र को जब झज्जर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर छात्र के स्वजन व इमलोटा चौकी पुलिस भी झज्जर पहुंची।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि मृतक छात्र के पिता भूप सिंह के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है। बताया जा रहा है कि छात्र की मौत अचानक हार्ट फेल होने के कारण हुई है हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।