भिवानी दादरी हांसी और हिसार के श्रमिकों को लेकर स्पेशल रेलगाड़ी कटिहार रवाना
भिवानी दादरी और हिसार में रहने वाले बिहार के श्रमिक दोपहर को ही भिवानी जंक्शन पर पहु
भिवानी दादरी और हिसार में रहने वाले बिहार के श्रमिक दोपहर को ही भिवानी जंक्शन पर पहुंचने शुरू हो गए थे। एक-एक की बारीकी से जांच की जा रही थी। सबके चेहरों पर घर पहुंचने की खुशी थी। श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार के कटिहार के लिए रवाना हुई। ट्रेन में भिवानी से 750, चरखी दादरी से 250, हिसार से 318 और हांसी से 148 श्रमिक सवार हुए। यह ट्रेन करीब 1408 किमी की दूरी तक करके 22 घंटे में बिहार के कटिहार के लिए पहुंचेगी।
भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त डा. मनोज कुमार, दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त इमरान रजा, एसीयूटी सचिन गुप्त, भिवानी के एसडीएम महेश कुमार व बाढड़ा के एसडीएम प्रीतपाल ने प्रवासी श्रमिकों को गाड़ी में सवार करवाया। चरखी दादरी के उपायुक्त शिव प्रसाद व पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, उप पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने पुष्प वर्षा के साथ गाड़ी को शाम तीन बजे रवाना करवाया। गाड़ी को रवाना करने के दौरान दादरी के उपायुक्त शिव प्रसाद ने प्रवासी श्रमिकों को जूस व मास्क भी दिए और उनके सफर के लिए शुभकामनाएं दी। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथ हिलाकर प्रवासी श्रमिकों को अभिवादन किया। रेडक्रास सोसायटी की टीम ने प्रत्येक यात्री के हाथों को सैनिटाइज करवाया गया। रेल में सवार करवाते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखने का पूरा ख्याल रखा गया। एडीसी एसडीएम व्यवस्था करने में लगे रहे
एडीसी डा. मनोज कुमार और एसडीएम महेश कुमार बृहस्पतिवार रात से श्रमिकों को ट्रेन में सवार करवाने की व्यवस्था में लग गए थे। अधिकारियों ने रातभर यात्रियों की सूची तैयार करवाई। एडीसी डा. कुमार सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां की व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं दूसरी ओर एसडीएम महेश कुमार शुक्रवार सुबह-सुबह ही गुजरानी मोड़ पर आश्रम पहुंचे और प्रवासी श्रमिकों को बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर भिजवाया। इससे पहले सभी प्रवासी श्रमिकों का हेल्थ चेकअप करवाया गया। बसों में सवार होने से पहले सभी प्रवासी श्रमिकों को खाना खिलाया गया और बसों में सवार करते समय भी रास्ते के लिए भोजन के पैकेट दिए गए। सभी प्रवासी श्रमिकों को पानी मुहैया करवाया गया ताकि रास्ते में कोई परेशानी नहीं हो। पहले थर्मल स्क्रीनिंग ,बाद में स्टेशन पर प्रवेश
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी प्रवासी मजदूरों की प्लेटफार्म पर प्रवेश से पहले ही स्टेशन के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। कोविड-19 के नोडल ऑफिसर डॉ. राजेश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों रेलवे प्लेटफार्म पर प्रवेश करवाया गया। प्रवासी श्रमिकों से सैनिटाइज के प्रति जागरूक भी किया। यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सचेत
यात्रियों से अनुरोध है कि वे
शारीरिक दूरी बनाए रखें। अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठें। ट्रेन के अंदर इधर-उधर न घूमें और प्लेटफार्म पर इधर-उधर न थूकें। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मुंह पर मास्क का प्रयोग करें। हाथों को सैनिटाइज करें। कोविड-19के प्रति सावधानी के लिए रेलवे स्टेशन पर बार-बार अनाउंसमेंट के माध्यम से प्रवासी मजदूरों का ध्यान आकर्षित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।