कलाली-बलाली आइटीआइ में कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित
जागरण संवाददाता चरखी दादरी हरको फैड चंडीगढ़ की तरफ से संतोष देवी एजुकेशन इंस्ट्रेक्

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरको फैड चंडीगढ़ की तरफ से संतोष देवी एजुकेशन इंस्ट्रेक्टर दादरी द्वारा कलाली-बलाली आइटीआइ में एक कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आइटीआइ प्राचार्य राजेश दुग्गल ने की। इस कौशल विकास कार्यक्रम में राजेन्द्र कौशिक पूर्व एसडीओ ने विद्यार्थियों को खेतीबाड़ी से संबंधित कृषि यंत्रों की मरम्मत नई मशीनरी का निर्माण व आधुनिक तकनीकी खेती के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अतिरिक्त गतिविधियों जैसे मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, पशुपालन तथा मिल्क चिलिग सेंटर चलाने के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में करतार सिंह पूर्व एफएलसी सहकारी बैंक ने कौशल विकास के लिए आ रही आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए बैंकों के द्वारा दी जा रही सस्ती दरों पर ऋणों के बारे में विस्तार से बताया। इसी संबंध में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी प्रकार की सुरक्षा बीमा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा फसल बीमा योजना के बारे में बताया व समझाया। इस कौशल विकास कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।