सुपर 100 में चयनित हुई पिचौपा कलां की छात्रा शीतल को किया सम्मानित
जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले के गांव रामपुरा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा के दो विद्यार्थियों का चयन सुपर 100 में हुआ है। इसके ...और पढ़ें

ागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव पिचौपा कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा का सुपर 100 व एक छात्रा का एनएमएमएस में चयन हुआ है। गांव के राजकीय विद्यालय की छात्राओं की इस कामयाबी के लिए ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने दोनों छात्राओं को सम्मानित किया। प्राचार्य देवेन्द्र कुमार ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे जिले के 28 विद्यार्थियों का सुपर-100 में चयन हुआ है। जिनमें पिचौपा कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा शीतल का भी चयन हुआ है। शीतल अब विकल्प कोचिग संस्थान रेवाड़ी में कोचिग लेकर एनईईटी की तैयारी करेगी। इसी प्रकार स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा मोनिका का चयन एनएमएमएस में हुआ है। ये दोनों छात्राएं स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हैं। प्राचार्य ने कहा कि पिचौपा कलां के राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाली इन दोनों छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ-साथ गांव व स्कूल का भी नाम रोशन किया है। जिसके लिए दोनों छात्राएं बधाई की पात्र हैं। स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर मेहनत व लगन से पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्वरूप अब बदलता जा रहा है तथा इनमें पढ़ रहे छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इस मौके पर स्कूल एसएमसी के प्रधान मानसिंह, अध्यापिका इंदु बाला, अध्यापक मुकेश, हिम्मत सिंह, जयप्रकाश, सतीश कुमार, राकेश, मंजीत, बजरंग, भूप सिंह, रमेश, सुरेन्द्र डांगी, धर्मजीत, सुमित, अनील, करण सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
सुपर 100 परीक्षा में रामपुरा के दो छात्रों ने पाई सफलता
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले के गांव रामपुरा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा के दो विद्यार्थियों का चयन सुपर 100 में हुआ है। इसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा पिछले माह में रेवाड़ी में आयोजित की गई थी। सुपर 100 योजना हरियाणा सरकार के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को आइआइटी व नीट परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए चलाई गई है। इसके बाद विद्यार्थियों को सरकार निश्शुल्क आवास और कोचिग सुविधा प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के राजकीय विद्यालयों के कई छात्रों का दाखिला आइआइटी और मेडिकल संस्थानों में हुआ है। राजकीय उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी और प्रियांशु ने इस परीक्षा में सफलता पाई है। छात्रा साक्षी ने इसका श्रेय स्कूल के सभी अध्यापकों और विशेष रूप से विज्ञान अध्यापक सुखबीर सिंह के प्रशिक्षण को दिया है। मुख्य अध्यापक शेरसिंह यादव ने अध्यापकों और छात्रों को बधाई दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।