स्व. मातूराम नेहरा की 37वीं पुण्य तिथि पर त्रिवेणी और 37 छायादार पौधे लगाए
सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा ने अपने पिता झुंपा निवासी स्व. मातू
जागरण संवाददाता, भिवानी : सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा ने अपने पिता झुंपा निवासी स्व. मातूराम नेहरा की 37वीं पुण्य तिथि पर मंदिर के सामने ग्रीन बेल्ट में त्रिवेणी लगाई। इसके अलावा 37 छायादार पौधे भी लगाए। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी का पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव था। उनके द्वारा लगाए गए पौधे अब पेड़ बन चुके हैं। उनके द्वारा दिए हुए संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए हमारे बच्चे सत्यवान त्रिवेणी बाबा की प्रेरणा व उनके विशेष सहयोग से इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। बेटे करण सिंह नेहरा एडवोकेट व लोकराम नेहरा ने वृक्षारोपण करना, करवाना व उनकी पूरी देखरेख करने को अपना मिशन बना लिया है। इस सप्ताह व अगले सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर और अतिरिक्त त्रिवेणी, छायादार व फलदार पौधे लगाए जाएंगे। हम इस अवसर पर ग्रीन बेल्ट में स्वर्गीय मातुराम की चिर स्मृति में सैंतीसवीं पुण्य तिथि पर त्रिवेणी व 37 छायादार पेड़ लगाकर उनकी पूरी देखभाल करेंगे। इसके अलावा भी आगामी सप्ताह में इस अभियान के तहत सैंकड़ों पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर सबसे बुजुर्ग महिला छन्नो देवी 85 साल, किताबो देवी 86 साल और गांव की बिरमती, संतरा, संतोष, सुशीला, कलावती और गांव की अन्य महिलाओं और रमेश नंबरदार, रामकिशन व पूरे नेहरा परिवार ने त्रिवेणी लगाकर 37 वी पुण्यतिथि मनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।