Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Strandja Tournament: हरियाणवी मुक्कों का दिखा दम! भिवानी के सचिन सिवाच और रोहतक के अमित पंघाल ने जीता स्वर्ण पदक

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 12 Feb 2024 09:23 AM (IST)

    Bhiwani News बुल्गारिया में चल रहे स्ट्रैडजा टूर्नामेंट में हरियाणवी मुक्कबाजों ने अपना दमखम दिखाया। 57 किलो भार में भिवानी के सचिन सिवाच जूनियर और 51 किलो में रोहतक के अमित पंघाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इनकी जीत से कोच गदगद हैं। टेकराम ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। घर आने पर जोरदार स्वागत होगा।

    Hero Image
    Bhiwani News: भिवानी के सचिन सिवाच और रोहतक के अमित पंघाल ने जीता स्वर्ण पदक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भिवानी।Strandja Tournament 2024 बुल्गारिया में चल रहे स्ट्रैडजा टूर्नामेंट में हरियाणवी मुक्कों ने अपना दम दिखाया। 57 किलो भार वर्ग में भिवानी के सचिन सिवाच जूनियर(Sachin Siwach Jr) और 51 किलो में रोहतक के अमित पंघाल ने स्वर्ण पदक जीते हैं। अमित पंघाल( Amit Panghal) ने स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में पुरुषों के 51 किग्रा में कजाकिस्तान के 2023 विश्व चैंपियन संझार ताशकेनबे पर 5-0 से जीत के साथ स्वर्ण पदक जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित फरवरी में इटली में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में नहीं खेलेंगे

    एफएमआर सीडब्ल्यूजी चैंपियन अमित जीत की राह पर लौट आए हैं लेकिन वह फरवरी में इटली में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में प्रतिस्पर्धा में नहीं खेलेंगे।निकहत ज़रीन ने स्ट्रैंड्जा मुक्केबाजी टूर्नामेंट में महिलाओं के 50 किग्रा में रजत पदक के साथ ओलंपिक सीज़न की अपनी पहली प्रतियोगिता का समापन किया।

    वह एफएमआर जूनियर एशियाई चैंपियन सबीना बोबोकुलोवा से 2-3 के कड़े फैसले से हार गईं। उज़्बेक ने एसएफ में चीन के एशियाड चैंपियन यू वू को भी हराया।अरुंधति चौधरी विश्व और एशियाड चैंपियन चीन की लियू यांग के साथ दूसरे स्थान पर थीं, लेकिन वह उलटफेर नहीं कर सकीं और 4-1 से हार गईं। वह स्ट्रैंड्जा में महिलाओं के 66 किग्रा में रजत जीत सकी।

    यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: मौसम में बदलाव के चलते तापमान में दिख रहा असर, अब IMD ने मौसम को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी

    घर वापसी पर जोरदार स्वागत-कोच

    खिलाड़ियों के प्रेरक एडवोकेट राज नारायण पंघाल और सचिन के कोच अनिल टेकराम ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और उनका घर वापसी पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस शानदार जीत पर उन्होंने विजेताओं को बधाई दी।

    यह भी पढ़ेंं: JBT-NTT Recruitment Exam 2024: 17 मार्च को जेबीटी, सात अप्रैल को होंगे एनटीटी के एग्जाम; इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड