एक करोड़ी दंगल मेंं बड़ा उलटफेर, रितु मलिक ने दंगल गर्ल गीता फौगाट को हराया
भिवानी में आयोजित एक करोड़ी भारत केसरी दंगल में बड़ा उलटफेर हुआ। रेलवे की रितु मलिक ने गीता फौगाट को सेमीफाइनल में हरा दिया।
जेएनएन, भिवानी। यहां भीम स्टेडियम में एक करो़ड़ी भारत केसरी दंगल के में बड़ा उलटफेर हुआ। सेमीफाइनल मुकाबले में दंगल गर्ल गीता फौगाट रेलवे की रितु मलिक से हाार गईं। इसक साथ ही गीता टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। गीता की बहन संगीता भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई और रेलवे की ही पहलवान ललिता से हार गई। रितु फौगाट और मनीषा ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर हरियाणा की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
दूसरी ओर पुरुष वर्ग में बजरंग पूनिया सहित नवीन, श्रवण और अमित फाइनल में पहुंच गए हैं। टूर्नांमेंट में सब की निगाह और उम्मीदें गीता फौगाट पर लगी थीं, लेकिन उनकी हार से भिवानी के कुश्ती प्रेमियों को भारी निराशा हुई। गीता की इस मुकाबले में भारी अंतर से हार हुई। रितु मलिक ने गीता को 10-2 अंकों से हराया।
दंगल में भिड़तीं दो महिला पहलवान।
इससे पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर दंगल के मुकाबले शुरू करवाए। उन्होंने वरिष्ठ खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया। उनके साथ भिवानी के विधायक घन श्याम दास सर्राफ व बाढड़ा के विधायक सुखविन्द्र सिंह मांढ़ी भी मौजूद रहे।
--------
महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों के परिणाम
भार वर्ग विजेता पहलवान प्रतिद्वंद्वी पहलवान
50 किलो रितु फौगाट हरियाणा शीतल रेलवे
सीमा रेलवे स्वाति महाराष्ट्र
57 किलो ललिता रेलवे संगीता हरियाणा
पूजा चहल नंदिनी महाराष्ट्र
62 किलो मनीषा हरियाणा अंजलि दिल्ली
सरिता रेलवे अंकिता महराष्ट्र
68 किलो दिव्या कर्माकर यूपी मनु तोमर रेलवे
रितु मलिक रेलवे गीता फौगाट
दंगल में भिड़तीं दो महिला पहलवान।
पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों के परिणाम
भार वर्ग विजेता पहलवान प्रतिद्वंद्वी पहलवान
57 किलो संदीप तोमर यूपी नितिन रेलवे
नवीन हरियाणा अनिल राठी
68 किलो श्रवण हरियाणा करण दिल्ली
बजरंग पूनियां हरियाणा मनोज यूपी
74 किलो अमित हरियाणा बलराज दिल्ली
प्रवीण रेलवे अरुण
दंगल में भिड़ंत के दौरान गीता फौगाट और रितु मलिक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।