Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल अंडरपास महापंचायत ने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण जल्द शुरु करवाने को ज्ञापन सौंपा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Sep 2018 12:59 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, भिवानी : रेल अंडर पास महापंचायत के सदस्य जीतुवाला जोहड़ के समीप रेलवे अ

    रेल अंडरपास महापंचायत ने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण जल्द शुरु करवाने को ज्ञापन सौंपा

    जागरण संवाददाता, भिवानी :

    रेल अंडर पास महापंचायत के सदस्य जीतुवाला जोहड़ के समीप रेलवे ओवरब्रिज फाटक सी 52 पर बनवाने की मांग को लेकर सांसद धर्मबीर ¨सह से मिले और ज्ञापन सौंपा। इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की। उन्होंने इस पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री से करवाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापंचायत सदस्यों ने कहा कि भिवानी लाईन पार क्षेत्र जीतुवाला के 60 हजार नागरिकों और 10 गांवों की लोगों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए रेल प्रशासन एवं हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी-ब¨ठडा रेलवे लाइन के क्रा¨सग सी -52 पर उपरगामी पुल बनाने का निर्णय ले कर लगभग सभी औपचारिकता पूरी की जा चुकी हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में सचिव रोहतास वर्मा के अलावा कैप्टन राजेंद्र ¨सह, ओमपाल चौहान, कुलदीप तंवर, रामबीर राजपूत, राशरण, अशोक यादव, कर्मबीर राजपूत, रोशनलाल, शिव कुमार गोठवाल, रमेश शेखावत, कृष्ण परमार आदि शामिल रहे।