प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में तंबाकू निषेध पर कार्यक्रम आयोजित
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा तोशाम में तंबाकू निषेध पर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, तोशाम : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा तोशाम में तंबाकू निषेध पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में बीके सुनीता बहन ने बताया कि तंबाकू भारत की फसल नहीं है यह अमेरिका में बोया जाता था। वहां के लोग इसके पत्ते का प्रयोग करते थे। धीरे धीरे यह भारत में आ गया और भारत के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। तंबाकू से मुंह का कैंसर, फेफड़ों और सांस की बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि युवा इस देश को नशे से बचा सकते हैं। युवाओं को स्वयं नशे से दूर रहकर समाज में एक नई क्रांति लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में नशे का व्यापार लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। सत्यवान बीआरपी ने बताया कि नशे की लत बहुत बुरी है इसमें ज्यादातर छोटी उम्र के बच्चे शुरू कर देते हैं और उसके बाद नशे से मुक्ति पाना मनुष्य के लिए मुश्किल हो जाता है। शाखा प्रभारी बीके मंजू बहन ने कहा कि सब नसों में से श्रेष्ठ नशा है, परमात्मा के नाम का नशा जो हमारे वर्तमान और भविष्य दोनों को सुधार सकता है। डा. कुमारी मीना फिजियोथैरेपिस्ट ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन बीके चंद्रकला बहन ने किया। प्रोग्राम में आदर्श स्कूल तोशाम, माडल स्कूल, सरकारी आइटीआइ सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।