भिवानी में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण, 5 अपराधियों किए गए गिरफ्तार; एसपी ने दी चेतावनी
चरखी दादरी में पुलिस ने एसपी अर्श वर्मा के नेतृत्व में ऑपरेशन आक्रमण चलाया। अवैध हथियार सट्टा खाइवाली और अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की और होटलों ढाबों की जांच की। इस दौरान पांच एफआईआर दर्ज की गईं और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी किए गए।
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। दादरी जिला पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देश पर अपराधियों पर कार्रवाई के लिए मंगलवार को जिला पुलिस की तरफ से ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया।
इस अभियान के दौरान जिला पुलिस ने अवैध हथियार, सट्टा खाइवाली और अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपितों पर कार्रवाई करते हुए कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में पांच आरोपितों के अलावा पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी प्रशांत निवासी जाखोदा जिला झज्जर को भी गिरफ्तार किया है।
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने टीम बनाकर जिले में विभिन्न संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान जिले के सभी हिस्ट्रीशीटर, पीओ, बेल जंपर, नशा तस्कर व अन्य संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर दबिश देकर उनको चेक किया गया। टीमों द्वारा होटल व ढाबों को भी चेक किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार अवैध रूप से हथियार रखने वालों और नशा बिक्री में संलिप्त लोगों व गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान चलाया जाता रहेगा तथा इस तरह के मामलों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पांच एफआईआर हुई दर्ज
ऑपरेशन आक्रमण के दौरान पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं। अवैध हथियार रखने के मामले में मोहित निवासी पैंतावास खुर्द को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से पांच कारतूस बरामद हुए हैं। आबकारी अधिनियम के तहत तीन अलग-अलग मामलों में 42 बोतल अवैध शराब बरामद की गई तथा तीन आरोपित पकड़े हैं।
जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपित विशाल उर्फ विनोद उर्फ बुच्चा निवासी सिंघान पाना दादरी को गिरफ्तार कर सट्टा खाइवाली के 1110 रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा प्रबंधक थाना यातायात व उनकी टीम ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के 120 चालान किए हैं।
एसपी ने दी चेतावनी
दादरी के एसपी अर्श वर्मा ने गैर कानूनी कार्य करने वाले अपराधियों को चेतावनी दी है कि वे सभी अपराध का रास्ता छोड़ दें अन्यथा ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।