Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई...'; कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली, पुलिसकर्मी ने की थी लव मैरिज

    Updated: Fri, 30 May 2025 09:59 PM (IST)

    भिवानी के रिवासा गांव के निवासी और चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल कैलाश कुमार ने मानसिक तनाव के चलते खुद को गोली मार ली। घटना के समय वह घर पर अकेले थे जबकि उनकी पत्नी और बेटा पार्क में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कैलाश ने मरने से पहले व्हाट्सएप पर एक दुखद स्टेटस लगाया था।

    Hero Image
    भिवानी के पुलिस कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई का स्टेटस लगाकर भिवानी के गांव रिवासा वासी चंडीगढ़ पुलिस में कान्स्टेबल 34 वर्षीय कैलाश कुमार ने खुद को गोली मार ली। स्वजनों की मानें तो वह मानसिक तनाव में था। पुलिस अभी जांच कर रही है कि उसने सुसाइड क्यों किया। कांस्टेबल ने लव मैरिज की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी जिले के गांव रिवासा वासी कैलाश कुमार ने वीरवार देर रात चंडीगढ़ पुलिस कॉम्प्लेक्स में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद के माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिस वक्त कान्स्टेबल ने सुसाइड किया, उस वक्त वह घर में अकेला था, उसकी पत्नी और बेटा पार्क में घुमने गए थे।

    जिला अदालत में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था

    खुद को गोली मारने से पहले उसने वाट्सऐप में स्टेटस लगाया, जिसमें लिखा कि हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई। मूलरूप से भिवानी वासी कैलाश 2000 बैच का कान्स्टेबल था। उसने वर्ष 2012 में लव मैरिज की थी। फिलहाल वह सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था।

    कैलाश जिला कोर्ट में वीआईपी ड्यूटी पर तैनात था। वीआईपी ड्यूटी के कारण उसे सर्विस रिवाल्वर जारी हुई थी। वर्तमान में वह पत्नी अमरवीर कौर और आठ साल के बेटे दक्षु के साथ पुलिस काम्प्लेक्स धनास के टावर नंबर 13 की छठी मंजिल के फ्लैट नंबर 310 में रहता था।

    वह वीरवार सायं करीब छह बजे ड्यूटी से लौटा था और परिवार के साथ खाना खाया था। वीरवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक उसने अपनी ड्यूटी की। शाम करीब छह बजे घर पहुंचा। रात करीब 9 बजे उसने परिवार के साथ खाना खाया।

    पार्क में टहलने गए थे पत्नी और बेटा

    पुलिस के अनुसार रात करीब पौने 10 बजे कैलाश घर में था। उसकी पत्नी और बेटा नीचे पार्क में टहलने गए थे। इसी दौरान कैलाश ने तेज आवाज में म्यूजिक चलाया और गोली मार ली। पड़ोस में रहने वाले पुलिस कर्मी ने गोली चलने की आवाज सुनकर कैलाश की पत्नी को नीचे जाकर इसकी जानकारी दी।

    गोली चलने की आवाज सुनकर कैलाश की पत्नी तुरंत पार्क से फ्लैट में पहुंची। दरवाजा खोल कर अंदर पहुंची तो कैलाश लहूलुहान हालात में बिस्तर पर पड़ा था। उसकी सर्विस रिवाल्वर बराबर में पड़ी थी। उसके माथे में गोली लगी थी। यह देख उसने शोर मचाया।

    जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी आए। वे कैलाश को अस्पताल लेकर जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी उदय पाल और सारंगपुर थाना के प्रभारी हरमिंदरजीत सिंह मौके पर पहुंचे।

    पुलिस सारंगपुर थाने से जांच अधिकारी एएसआई नरवीर सिंह ने बताया कि घर में किसी तरह के झगड़े की कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी मौके से बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आसपास रहने वाले पुलिसकर्मियों से बात कर रही है।

    आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक के पिता दलबीर और बड़ा भाई मुकेश गांव में खेती करते हैं, जबकि मां कृष्णा गृहिणी हैं।