Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Vishwakarma Yojna: 5 फीसदी ब्याज पर 2 लाख तक का लें कर्ज, इसमें ये 18 हस्त व्यवसायी शामिल, पढ़ें नाम

    By Shiv KumarEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 05:09 PM (IST)

    Haryana PM-Vishwakarma Scheme सरकार द्वारा श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पीएम-विश्वकर्मा योजना शुरू की है। इस योजना में 18 हस्त व्यवसायों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार से महिला श्रमिक को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 4500 रुपए श्रमिक के स्कूल जाने वाले बच्चों को 9वीं10वीं तथा आइटीआइ व डिप्लोमा के छात्र को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

    Hero Image
    पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सकते हैं श्रमिक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भिवानी। PM-Vishwakarma Scheme: सरकार द्वारा श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पीएम-विश्वकर्मा योजना शुरू की है। इस योजना में 18 हस्त व्यवसायों को शामिल किया गया है। इस योजना में नाव बनाना, शस्त्राकार, लुहार, हथौड़ा व लोहे के औजार बनाना, ताला बनाना, सुनार, कुंभकार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, सुथार, चटाई बनाना, गुडिय़ा व खिलौने बनाना, बारबर, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने के जाल बनाने का काम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े दस्तकारों को प्रशिक्षण, टूल किट व बैंक लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी। योजना में कारीगरों को पहले पीएम विश्वकर्मा.जीओवी.इन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी।

    5 फीसदी ब्याज पर 2 लाख तक का ऋण सहायता

    इस योजना के तहत पांच प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ एक लाख रुपये (पहली किश्त) और दो लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक ऋण सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें:  PM Shree Schools: शुरु करने वाला हरियाणा बना देश का पहला राज्य, PM मोदी ने एक स्कूल को 2 करोड़ का दिया बजट

    इस योजना का मुख्य उद्देश्य दस्तकारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। इस योजना से गांवों और शहरों के उन कुशल कारीगरों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जो अपने हाथों से काम करके अपना जीवनयापन करते हैं।

    श्रमिकों के बच्चों को इस प्रकार मिलता है लाभ

    डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि पीएम-विश्वकर्मा योजना के तहत श्रमिक की बेटी के लिए जो कालेज जाती है, उसको इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 50 हजार रूपए तथा श्रमिक को साइकिल खरीदने के लिए पांच हजार रुपए दिए जाएंगे।

    इसी प्रकार से महिला श्रमिक को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 4500 रुपए, श्रमिक के स्कूल जाने वाले बच्चों को 9वीं,10वीं तथा आइटीआइ व डिप्लोमा के छात्र को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। 11वीं व 12वीं के छात्र को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि बीए करने वाले विद्यार्थियों, पालिटेक्निक, डिप्लोमा, सीए, एएनएम, जीएनएम, अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा, पर छात्र को 15 हजार रुपए लाभ दिया जाएगा। फार्मेसी व इंजीनियरिंग डिग्री वाले छात्र को 20 हजार रूपए तथा एमबीबीएस, बीएएमएस व बीडीएस करने वाले छात्र-छात्रा को 21 हजार रुपए वार्षिक लाभ इस योजना के तहत दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें: Jind: महिला अपराध को रोकने के साथ दुपहिया चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी को लेकर पुलिस ने बनाया ये गजब का मास्टर प्लान